'अब मामा दिल्ली जाएंगे और दिल्ली भी खाली-पीली नहीं जाएंगे...', चर्चा में शिवराज चौहान का भाषण

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज चौहान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो कह रहे हैं कि अब मामा दिल्ली जाएंगे और दिल्ली भी खाली-पीली नहीं जाएंगे. इस बीच एक कार्यकर्ता ने मांग करते हुए कहा कि आपको दो पद लाने हैं, जिसके बाद शिवराज हंसने लगे.

Advertisement
चर्चा में शिवराज चौहान का भाषण चर्चा में शिवराज चौहान का भाषण

aajtak.in

  • भोपाल,
  • 25 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 7:41 AM IST

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और विदिशा से बीजेपी उम्मीदवार शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अब मामा दिल्ली जाएंगे और दिल्ली भी खाली-पीली नहीं जाएंगे. शिवराज की स्पीच का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.  

इस वीडियो में शिवराज कह रहे हैं, "देश में मोदी जी और यहां मोहन यादव जी काम करेंगे और अब मामा दिल्ली जाएंगे और दिल्ली भी खाली-पीली नहीं जाएंगे. दुबला पतला-जरूर हूं, लेकिन काम कराके छोड़ूंगा, चिंता मत करना. यहां के विकास और बेहतरी के लिए जाएंगे."  

Advertisement

आपको दो पद लाने हैं... कार्यकर्ता ने की मामा से मांग

इस बीच वहां मौजूद एक कार्यकर्ता ने मांग करते हुए कहा कि आपको दिल्ली से दो पद लेकर आने हैं. कृषि मंत्री और पंचायत मंत्री. इस पर शिवराज हंसने लगे और कहा कि मैं तो कार्यकर्ता हूं और पार्टी जो भी दे देगी, लेकिन जो भी काम मिलेगा, पूरी प्रमाणिकता के साथ ऐसा करूंगा. मैं तो आपका ही हूं. आपकी सेवा करूंगा.  

मैं चुनाव नहीं लड़ रहा हूं... शिवराज

इस बीच जब शिवराज ने कहा कि चुनाव मैं नहीं लड़ रहा हूं, तो इस पर एक कार्यकर्ता ने एक कहा कि मोदी जी लड़ रहे हैं. उसके बाद उन्होंने कहा कि नहीं-नहीं आप लड़ रहे हैं. अब मैं आज ज्यादा नहीं बोलूंगा, जिस दिन जीतकर आऊंगा, उस दिन बोलूंगा.

बीजेपी-जनसंघ का गढ़ मानी जाती है विदिशा सीट

Advertisement

बता दें कि मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद बीजेपी ने शिवराज सिंह चौहान की जगह उज्जैन से चुनकर आए मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाया है. जबकि शिवराज को उनकी पुरानी सीट विदिशा से लोकसभा का उम्मीदवार बनाया है. विदिशा सीट की बात करें तो यह सीट बीजेपी-जनसंघ का गढ़ मानी जाती रही है. इस सीट पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से लेकर पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज जैसे दिग्गज नेता जीत हासिल कर चुके हैं. खुद शिवराज सिंह चौहान विदिशा सीट से पांच बार चुनाव जीत चुके हैं.  
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement