लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले 13 मार्च को मोदी कैबिनेट की आखिरी बैठक, PM कर सकते हैं बड़े फैसले

मोदी सरकार अगले सप्ताह 13 मार्च (बुधवार) को कैबिनेट की बैठक करने जा रही है. ये बैठक पीएम मोदी के निवास 7- लोक कल्याण मार्ग पर दोपहर 12 बजे होगी. माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा से पहले यह मोदी कैबिनेट की आखिरी बैठक होगी.

Advertisement
13 मार्च को मोदी कैबिनेट के मौजूदा कार्यकाल की आखिरी बैठक होगी 13 मार्च को मोदी कैबिनेट के मौजूदा कार्यकाल की आखिरी बैठक होगी

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 09 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 2:10 PM IST

मोदी सरकार अगले सप्ताह 13 मार्च (बुधवार) को कैबिनेट की बैठक करने जा रही है. जानकारी के मुताबिक ये बैठक पीएम मोदी के निवास 7- लोक कल्याण मार्ग पर दोपहर 12 बजे होगी. माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा से पहले यह मोदी कैबिनेट की आखिरी बैठक होगी. पीएम मोदी मौजूदा कार्यकाल की आखिरी कैबिनेट बैठक में बड़े फैसले कर सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में पीएम मोदी अपने कैबिनट के सहयोगियों को आभार और धन्यवाद भी जता सकते हैं. साथ ही आने वाले चुनाव के लिए शुभकामनाएं देंगे.

Advertisement

कयास लगाए जा रहे हैं कि चुनाव आयोग जल्द ही लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है. तारीखों का ऐलान होने के साथ ही आचार संहिता लागू हो जाएगी. जो कि चुनाव होने तक जारी रहेगी. चुनाव आयोग के सूत्रों से पता चला है कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों की तारीख का एलान 13 मार्च को किया जा सकता है.

दरअसल, चुनाव आयोग पिछले कुछ महीनों से तैयारियों का आकलन करने के लिए सभी राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों के साथ नियमित बैठकें कर रहा है. इन बैठकों में समस्या वाले क्षेत्रों, EVM की आवाजाही, सुरक्षा बलों की जरूरत और सीमाओं पर कड़ी निगरानी जैसे प्वॉइंट्स को लिस्ट किया जा रहा है. 

पीएम मोदी ने 3 मार्च को राजधानी दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में स्थित सुषमा स्वराज भवन में कैबिनेट की मीटिंग की थी. ये बैठक सुबह 10 बजे शुरू होकर रात 9:30 तक चली थी. उन्होंने इस बैठक में ​मंत्रियों को विवादित बयानबाजी से बचने और ज्यादा बोलने से परहेज करने का सुझाव दिया था. उन्होंने कहा कि जब भी बोलें, सोच समझकर बोलें. प्रधानमंत्री ने अपने मंत्रिपरिषद के सदस्यों को डीप फेक से सतर्क रहने के लिए कहा था. पीएम ने कहा कि यदि बोलना है तो सरकार की योजनाओं पर बोले, विवादित बयानों से बचें. इस दौरान पीएम मोदी ने सीधा संदेश दिया कि जीतकर आइए. हम जल्दी मिलेंगे.

Advertisement

पीएम मोदी ने मंत्रिपरिषद की बैठक के दौरान कहा था कि इस साल जून में जो बजट पेश होगा उसमें विकसित भारत की झलक दिखनी चाहिए. भारत 2047 तक एक विकसित देश कैसे बने इसको लेकर सचिवों ने पीएम को पांच प्रजेंटेशन दिखाए.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement