'हमने 55 साल हुकूमत की, क्या किसी का मंगलसूत्र छीना?', छत्तीसगढ़ में बोले मल्लिकार्जुन खड़गे

खड़गे ने कहा, 'हमने 55 साल इस देश में हुकूमत की, क्या किसी का मंगलसूत्र छीना? क्या ईडी और इनकम टैक्स का इस्तेमाल करके किसी को जेल में डाला?' उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोगों से पूछना कि जो काम हमने गरीबों के लिए 55 साल में किया, आपने क्या किया?'

Advertisement
छत्तीसगढ़ में खड़गे ने बीजेपी पर साधा निशाना छत्तीसगढ़ में खड़गे ने बीजेपी पर साधा निशाना

aajtak.in

  • रायपुर,
  • 01 मई 2024,
  • अपडेटेड 6:38 AM IST

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ का दौरा किया. उन्होंने जांजगीर-चांपा में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. यहां उन्होंने बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. पीएम के मंगलसूत्र वाले बयान का हवाला देते हुए खड़गे ने कहा कि हमने (कांग्रेस) 55 साल इस देश पर राज किया, क्या किसी का मंगलसूत्र छीना?

'क्या हमने किसी का मंगलसूत्र छीना?'

Advertisement

खड़गे ने कहा, 'हमने 55 साल इस देश में हुकूमत की, क्या किसी का मंगलसूत्र छीना? क्या ईडी और इनकम टैक्स का इस्तेमाल करके किसी को जेल में डाला?' उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोगों से पूछना कि जो काम हमने गरीबों के लिए 55 साल में किया, आपने क्या किया?' 

मल्लिकार्जुन खड़गे यहां कांग्रेस के उम्मीदवार शिव कुमार डहरिया के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे थे. सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, 'हाथ हमारा चिन्ह है और हाथ के चिन्ह पर मुहर लगाओ और हमारे लोगों को जिता कर लाओ.'

'धार्मिक बातों से लोगों को फंसाओ मत'

उन्होंने कहा, 'हमारे यहां के कैंडिडेट हैं शिव कुमार डहरिया. इनका भी नाम शिव और कुमार है. ये राम का मुकाबला कर सकते हैं क्योंकि ये शिवा हैं. मेरा भी नाम मल्लिकार्जुन है मतलब शिवा... अष्टलिंग में मेरा एक लिंग है मल्लिकार्जुन के नाम से.' उन्होंने कहा, 'ऐसी धार्मिक बातें कर के लोगों को फंसाओ मत.'

Advertisement

क्या है मंगलसूत्र विवाद?

हाल ही में कांग्रेस पार्टी ने तीसरे चरण के मतदान से पहले घोषणा की है कि हम हर भारतीय को 25 लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त इलाज देंगे. राहुल गांधी ने कहा कि अब अपने परिवार के इलाज के लिए किसी भी भारतीय महिला को अपना मंगलसूत्र  गिरवी नहीं रखना पडे़गा. 

दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के बांसवाड़ा में एक चुनाव जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का हवाला देते हुए कहा कि कांग्रेस महिलाओं से मंगलसूत्र भी छीन लेगी और उसे घुसपैठियों में बांट देगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement