समाजवादी पार्टी ने मेरठ लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार एक बार फिर बदल दिया है. सपा ने सरधना विधायक अतुल प्रधान का टिकट काटकर सुनीता वर्मा को दे दिया है, जोकि पूर्व विधायक योगेश वर्मा की पत्नी हैं. इससे पहले पार्टी ने भानु प्रताप को अपना प्रत्याशी बनाया था. ऐसा ही कुछ मुरादाबाद, गौतमबुद्ध नगर और रामपुर में देखने को मिला था. इसको लेकर राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने समाजवादी पार्टी पर तंज कसा है.
जयंत चौधरी ने सपा पर तंज कसते हुए कहा कि वो लोग किस्मत वाले हैं, जिन्हें कुछ घंटे के लिए टिकट मिलता है. आरएलडी चीफ ने ट्वीट कर कहा, "विपक्ष में किस्मत वालों को ही कुछ घंटों के लिए लोकसभा प्रत्याशी का टिकट मिलता है! और जिनका टिकट नहीं कटा, उनका नसीब…"
इन सीटों पर प्रत्याशी बदल चुके हैं अखिलेश
समाजवादी पार्टी ने मेरठ से पहले बागपत में अपना प्रत्याशी बदला था. यहां पहले मनोज चौधरी को प्रत्याशी बनाया गया था, लेकिन अब उनकी जगह पूर्व विधायक अमरपाल शर्मा को टिकट दिया गया है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव अबतक करीब 10 सीटों पर उम्मीदवार बदल चुके हैं, जिनमें बागपत, संभल, मिश्रिख, बिजनौर, रामपुर, मुरादाबाद, गौतमबुद्धनगर, मुरादाबाद, मेरठ शामिल हैं. बताया जा रहा है कि सपा अध्यक्ष ने पहले जहां भी कमजोर उम्मीदवार उतार दिए थे, उन्हें धीरे-धीरे बदला जाएगा.
यूपी में दो सीटों पर चुनाव लड़ रही जयंत की पार्टी
बता दें कि जयंत की पार्टी राष्ट्रीय लोकदल इंडिया ब्लॉक को छोड़कर एनडीए में शामिल हो गई थी. जिसके बाद सीट बंटवारे में आरएलडी के हिस्से में दो सीटें आई हैं. आरएलडी बिजनौर और बागपत सीट पर ही चुनाव लड़ेगी. जयंत ने बिजनौर में चंदन चौहान और बागपत से राजकुमार सांगवान को अपना प्रत्याशी बनाया है.
aajtak.in