'अगर भाजपा को हराना है तो थोड़ा बहुत बर्दाश्त करना पड़ेगा', पप्पू यादव को लेकर बोले RJD नेता

बिहार की पूर्णिया सीट को लेकर आरजेडी और कांग्रेस के बीच विवाद चल रहा है. लालू यादव ने तो जेडीयू से आईं बीमा भारती को पूर्णिया से लोकसभा का टिकट भी दे दिया है, जबकि पप्पू यादव अभी भी पूर्णिया सीट से चुनाव लड़ने की उम्मीद में हैं. इसको लेकर अब आरजेडी की ओर से प्रतिक्रिया आई है.

Advertisement
पप्पू यादव को लेकर आरजेडी की प्रतिक्रिया पप्पू यादव को लेकर आरजेडी की प्रतिक्रिया

aajtak.in

  • पटना,
  • 28 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 1:05 PM IST

बिहार के बाहुबली नेता पप्पू यादव ने अपनी पार्टी का कांग्रेस में विलय कर लिया है. ऐसे कयास लगाए गए कि INDIA ब्लॉक की ओर से पप्पू यादव पूर्णिया लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया जा सकता है. हालांकि जब जेडीयू विधायक बीमा भारती आरजेडी में शामिल हुईं तो लालू यादव ने उन्हें टिकट दे दिया, लेकिन लालू के इस फैसले से पप्पू यादव नाराज बताए जा रहे हैं. अब इस पर आरजेडी की प्रतिक्रिया आई है.  

Advertisement

पूर्णिया से चुनाव लड़ने पर अड़े पप्पू यादव, जानें- क्यों ये सीट कांग्रेस को नहीं देना चाहती RJD

आरजेडी नेता और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री ललित यादव ने कहा कि पूर्णिया सीट पर किसी की कोई नाराजगी नहीं है. अगर भाजपा को हराना है तो थोड़ा-बहुत बर्दाश्त करना होगा. वहीं सीट शेयरिंग को लेकर उन्होंने कहा कि समय आने पर सबकुछ बता दिया जाएगा.  

'दुनिया छोड़ दूंगा, पूर्णिया नहीं...', बीमा भारती को टिकट मिलने के बाद पप्पू यादव ने ठोकी ताल, जानिए इस सीट का सियासी समीकरण

बता दें पप्पू यादव पूर्णिया सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे. उन्होंने 2019 का लोकसभा चुनाव भी इसी सीट से लड़ा था, लेकिन उनकी हार हुई थी. हालांकि इससे पहले वो पूर्णिया का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. जब आरजेडी से बीमा भारती को टिकट दिया गया उसके बाद भी पप्पू यादव को उम्मीद है कि कांग्रेस उन्हें चुनाव लड़वाएगी. उन्होंने दोहराया है कि दुनिया छोड़ देंगे लेकिन पूर्णिया नहीं छोड़ेंगे. अब सवाल यह है कि पप्पू यादव और कांग्रेस पार्टी का अगला कदम क्या होगा? 

Advertisement

(इनपुट- शुभम निराला)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement