लोकसभा चुनाव के साथ होंगे जम्मू-कश्मीर विधानसभा के चुनाव! ECI जल्द कर सकता है घोषणा

चुनाव आयोग केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधिकारियों और सुरक्षाबलों के प्रमुखों के साथ बैठक में लोकसभा के साथ ही जम्मू कश्मीर का चुनाव भी कराने पर विचार कर रहा है. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने भी इस साल अक्तूबर तक विधानसभा चुनाव कराने का आदेश दिया था. 

Advertisement
चुनाव आयोग चुनाव आयोग

संजय शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 08 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 2:24 PM IST

देश में जल्द ही लोकसभा चुनाव होने जा रहे हैं. ऐसे में कहा जा रहा है कि जम्मू कश्मीर विधानसभा के चुनाव भी लोकसभा के साथ ही कराए जाने की संभावना है. इसके लिए चुनाव आयोग मंथन कर रहा है.

चुनाव आयोग से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय गृह सचिव के साथ आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक में इस पर भी चर्चा होने की पूरी संभावना है. सूत्रों का कहना है कि पिछले हफ्ते जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल ने गृहमंत्री अमित शाह से भी अनौपचारिक मुलाकात की थी.

Advertisement

चुनाव आयोग केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधिकारियों और सुरक्षाबलों के प्रमुखों के साथ बैठक में लोकसभा के साथ ही जम्मू कश्मीर का चुनाव भी कराने पर विचार कर रहा है. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने भी इस साल अक्तूबर तक विधानसभा चुनाव कराने का आदेश दिया था. हालांकि अब चुनाव आयोग को ही सही परिस्थिति का आकलन कर चुनाव कराने का कार्यक्रम बनाना है. राज्य में लोकसभा और विधानसभा की सीटों का नए सिरे से परिसीमन भी हो चुका है.

बता दें कि चुनाव आयोग मार्च के दूसरे हफ्ते के अंत तक चुनावी कार्यक्रम की घोषणा कर सकता है. सूत्रों के मुताबिक, पिछली बार की तरह ही सात चरणों में लोकसभा और कई राज्यों में विधानसभा चुनाव कराए जा सकते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement