लोकसभा चुनाव से पहले सियासी सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं. नेताओं के पार्टी बदलने से लेकर राजनीतिक बयानबाजी तक का दौर जारी है. ऐसे में रोजाना कई सियासी उलटफेर होते नजर आ रहे हैं. बता दें कि 2024 में 7 फेज में लोकसभा चुनाव होने जा रहे हैं. पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी.
देशभर में इलेक्शन की प्रक्रिया 43 दिन तक चलेगी. वहीं, 4 जून को नई सरकार का ऐलान हो जाएगा. आम चुनाव के दूसरा चरण का मतदान 26 अप्रैल, तीसरा 7 मई, चौथा चरण 13 मई, पांचवां फेज 20 मई, छठवां फेज 25 मई और सातवें चरण का मतदान 1 जून को होगा.
बिहार में पीएम मोदी की तीसरी चुनावी जनसभा होने जा रही है. 16 अप्रैल को पीएम मोदी गया आएंगे और जीतन राम मांझी के लिए चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री 12 दिनों के अंदर तीसरी बार बिहार आएंगे. यह आयोजन गया के गांधी मैदान में होगा.
AAP विधायक दुर्गेश पाठक ने कहा, 'आज मैं खुद 4 घंटे तक ED के सवालों का सामना करके आ रहा हूं. जब ED वाले मुझसे सवाल जवाब कर रहे थे, तब मुझे अपनी कोई चिंता नहीं थी कि मेरे साथ क्या होगा क्योंकि हम तो भगत सिंह के चेले हैं. लेकिन मुझे बार-बार अपनी विधानसभा में हो रहे विकास कार्यों की चिंता हो रही थी कि वहां काम कैसे हो रहा होगा. मैं जैसे ही ED की पूछताछ से फ्री हुआ, भागा-भागा नारायण विहार H ब्लॉक में हो रहे सड़क निर्माण कार्य को देखने पहुंचा. वहां लोगों से मुलाकात की, काम की गुणवत्ता चेक की और अपने लोगों को भरोसा दिलाया कि जब तक ज़िंदा हैं अपने लोगों के लिए काम करते रहेंगे. ये लड़ाई बहुत लंबी है. इस तरह की कठिनाइयां आती जाती रहेंगी लेकिन मैं आप लोगों के काम नहीं रुकने दूंगा.'
भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में आरोप लगाया गया है कि राहुल गांधी ने अपने हालिया दौरे के दौरान चुनाव नियमों का उल्लंघन किया.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को दोपहर 1:45 बजे अरुणाचल प्रदेश के नामसाई में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे. अरुणाचल प्रदेश की दो लोकसभा सीटों के लिए एक ही चरण में वोटिंग की जाएगी, जो पहले चरण (19 अप्रैल) में होगी, जिसमें अरुणाचल पश्चिम और अरुणाचल पूर्व की सीटें शामिल हैं.
शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने कहा, 'कोई मतभेद नहीं है. महा विकास अघाड़ी की कल की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में सभी प्रमुख दल मौजूद रहेंगे. उद्धव ठाकरे, शरद पवार, कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे. प्रेस कान्फ्रेंस में हमारे सभी घटक दल हिस्सा लेंगे.'
राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा, 'नरेंद्र मोदी ने चंद अरबपतियों के 16 लाख करोड़ रुपए एक झटके में माफ कर दिए. इतने पैसों से MGNREGA जैसी क्रांतिकारी योजना 24 साल तक चलाई जा सकती थी. जो लोग पूछते हैं कांग्रेस की योजनाओं के लिए पैसे कहां से आएंगे, वे इन आंकड़ों को आपसे छिपाते हैं. 'मित्रों पर मेहरबानी' बहुत हुई, अब सरकार का खज़ाना आम आदमी के लिए खोलने का वक्त है.'
पुलिस ने चुनाव आयोग दफ्तर के बाहर धरने पर बैठे टीएमसी सांसदों को हटाने का प्रयास किया और सभी सांसदों को हिरासत में ले लिया गया है. टीएमसी केंद्र पर जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगा रही है और उनके प्रमुखों को बदलने की मांग कर रही है. टीएमसी प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग की फुल बेंच से मुलाकात की और सीबीआई, आईटी, एनआईए और ईडी के प्रमुखों को बदलने की मांग की.
चुनाव आयोग दफ्तर के बाहर धरने पर बैठे टीएमसी सांसदों को पुलिस हटाने का प्रयास कर रही है. इस दौरान पुलिस और टीएमसी सांसदों में झड़प भी देखी गई.
टीएमसी के सांसद चुनाव आयोग के बाहर 24 घंटे के धरने पर बैठे हैं. मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है. टीएमसी केंद्र पर जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगा रही है और उनके प्रमुखों को बदलने की मांग कर रही है. टीएमसी प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग की फुल बेंच से मुलाकात की और सीबीआई, आईटी, एनआईए और ईडी के प्रमुखों को बदलने की मांग की.
तृणमूल कांग्रेस दिल्ली में चुनाव आयोग के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रही है. 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने निर्वाचन सदन के बाहर 24 घंटे के धरने का आह्वान किया है. टीएमसी के सांसद केंद्र सरकार पर केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगा रहे हैं. टीएमसी केंद्रीय एजेंसियों के प्रमुख को बदलने की मांग कर रही है.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 19 अप्रैल को नामांकन करेंगे. वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया पोरबंदर में 15 अप्रैल को नामांकन करेंगे. केंद्रीय मंत्री परसोत्तम रुपाला 16 अप्रैल को राजकोट में नामांकन करेंगे. इसी दिन केंद्रीय राज्य मंत्री देवुसिंह चौहान भी नामांकन करेंगे. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सी आर पाटिल 18 अप्रैल को नवसारी में नामांकन करेंगे. सभी दिग्गज नेता भव्य रोड शो के साथ नामांकन करेंगे.
सीपीआई-एम की नेता बृंदा करात ने कहा कि मुझे पीएम मोदी के प्रति काफी सहानुभूति है कि वह लोगों को यह समझाने की कोशिश कर रहे हैं कि उनकी पार्टी भारत में अब तक की सबसे भ्रष्ट पार्टी नहीं है. उनकी पार्टी का नाम अब 'भारतीय बॉन्ड पार्टी' हो गया है.
छत्तीसगढ़ के बस्तर में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा,'कांग्रेस की सरकार के समय भ्रष्टाचार ही देश की पहचान बन गई थी. भ्रष्टाचार से सबसे ज्यादा नुकसान गरीब का होता है. क्योंकि इसमें गरीब का हक ही मारा जाता है. कांग्रेस की सरकार में दिल्ली से एक रुपए निकलता था और सिर्फ 15 पैसे ही गांव तक पहुंचते थे. यह मैं नहीं कह रहा हूं कांग्रेस के प्रधानमंत्री ने ही कहा था. कांग्रेस को बताना चाहिए कि वह कौन सा पंजा था, जो 85 पैसे मार लेता था. मोदी ने कांग्रेस की लूट की पूरी व्यवस्था को खत्म कर दिया है.'
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने रायबरेली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा,'हमें ये जानकारी मिली है की राहुल गांधी ने वायनाड से चुनाव लड़ने के लिये आतंकवादी संगठन PFI से हाथ मिलाया है. पीएफआई ने इस चीज की लिस्ट बनाई है कि हर जिले में कितने हिंदुओं को मारना है. अब आप सोचिये राहुल गांधी ने ऐसे आतंकवादी संगठन से हाथ मिलाया है, जो हिंदुओं को मारने की सूची बनाता है.'
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सोमवार को राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं को पता है कि गांधी परिवार अमेठी से चुनाव लड़ने आएगा. पीएम नरेंद्र मोदी ने अमेठी लोकसभा क्षेत्र में 19 लाख नागरिकों को राशन भेजा है. गांधी परिवार नरेंद्र मोदी के खिलाफ है तो जो ये 19 लाख नागरिकों को मुफ्त राशन मिल रहा है, गांधी परिवार इन परिवारों से क्या कहेगा? मैं कुछ दिन पहले वायनाड गई थी और जानकारी मिली कि राहुल गांधी ने वायनाड को अपना परिवार बताया है. कल एक कांग्रेस नेता ने कहा कि राहुल गांधी ने वायनाड को इसलिए चुना क्योंकि राहुल गांधी कहते हैं कि वायनाड के लोग ज्यादा वफादार हैं तो फिर अमेठी की वफादारी का क्या होगा?
AAP नेता संजय सिंह, गोपाल राय औप संदीप पाठक ने आज कैंपेन की लॉन्चिंग की. इस दौरान उन्होंन कहा कि आज के कैंपेन का नाम 'जेल का जवाब वोट से' है. उन्होंने दिल्ली की जनता से कहा,'अपने दुख और दर्द को अपने सीने में रखें और जिस दिन चुनाव होगा, उस दिन जेल का जवाब वोट से दिया जाएगा. अपने भाई बंधु रिश्तेदार हर किसी को बताएं कि केजरीवाल को दिल्ली में मजबूत करना जरूरी है. गोपाल राय ने आगे कहा कि दिल्ली का चुनावी अभियान केजरीवाल से मोहब्बत करने वालों पर जिम्मेदारी है. आज तानाशाह सरकार ने उन्हें (केजरीवाल) को उठाकर तिहाड़ जेल भेजा है. अब हम दिल्ली वालों की जिम्मेदारी है कि उनके मान सम्मान और उनके काम को पीछे नहीं हटने देंगे. जिन लोगों ने अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री बनाया उनके साथ मिलकर के 25 मई को इस आंदोलन की पूर्णाहुति होगी.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचानक जनता दल यूनाइटेड (JDU) कार्यालय पहुंच गए हैं. सीएम नीतीश कुमार के साथ मंत्री विजय चौधरी भी जेडीयू कार्यालय पहुंचे हैं. इसके अलावा उनके साथ जेडीयू कोटे के मंत्री और प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के साथ-साथ कई नेता भी हैं. सीएम सभी नेताओं के साथ चुनाव पर चर्चा कर रहे हैं.
छत्तीसगढ़ के बस्तर में दौरे से पहले पीएम मोदी ने ट्वीट किया है. ट्वीट में उन्हों कहा,'वैभवशाली विरासत से समृद्ध छत्तीसगढ़ के मेरे परिवारजन लोकसभा चुनाव में भाजपा को अपना भरपूर आशीर्वाद देने जा रहे हैं. यहां के बस्तर में आज दोपहर बाद करीब 1:30 बजे अपने आदिवासी भाई-बहनों के बीच रहूंगा.'
उत्तर प्रदेश में बीजेपी के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. राज्य के पूर्व DGP विजय कुमार, IPS अनुपमा और BSP नेता धर्मवीर चौधरी ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दामन थाम लिया है. तीनों ने सोमवार को बीजेपी की सदस्यता ले ली है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी काफी विरोध-प्रदर्शन कर रही है. इस बीच AAP नेता और दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज का कहना है कि आज पार्टी कार्यालय से एक नया कैंपेन शुरू किया जाएगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ के बस्तर और चंद्रपुर में रैली को संबोधित करेंगे. छत्तीसगढ़ बीजेपी के मीडिया सह-प्रभारी अनुराग अग्रवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री बस्तर लोकसभा क्षेत्र के भानपुरी के आमाबल गांव में एक रैली को संबोधित करेंगे, जहां 19 अप्रैल को मतदान होगा.