कैराना में किधर बह रही सियासी हवा? फिर खिलेगा 'कमल' या सपा करेगी वापसी, ग्राउंड रिपोर्ट में जानिए इस सीट का हाल

यूपी की कैराना लोकसभा सीट पर बीजेपी-सपा और बसपा के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिल रहा है. बीजेपी ने इस सीट से वर्तमान सांसद प्रदीप चौधरी को टिकट दिया है. सपा ने इकरा हसन को चुनावी मैदान में उतारा है, जबकि बसपा ने ठाकुर समुदाय के नेता को टिकट दिया है, जिससे यहां त्रिशंकु मुकाबला बन रहा है.

Advertisement
ग्राउंड रिपोर्ट से जानें कैराना लोकसभा सीट का हाल. (सांकेतिक फोटो) ग्राउंड रिपोर्ट से जानें कैराना लोकसभा सीट का हाल. (सांकेतिक फोटो)

कुमार अभिषेक

  • लखनऊ,
  • 05 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 7:31 AM IST

उत्तर प्रदेश की कैराना लोकसभा सीट जातीय समीकरण को लेकर काफी सुर्खियों में रहती है. ये इलाका हिन्दू और मुसलमान बहुल माना जाता है, लेकिन अब यहां की सियासत में बिरादरी से बड़ा धर्म का रोल है. जातीय समीकरण की बात करें तो यहां पर  सबसे ज्यादा मुस्लिम मतदाता हैं. जिनकी संख्या करीब 5.45 लाख के आसपास है.

लोकसभा चुनाव को लेकर आजतक की टीम ने कैराना में जमीनी हकीकत को टटोलने की कोशिश की है. टीम को ग्राउंड रिपोर्ट में पता चला कि मौजूदा सांसद और बीजेपी के उम्मीदवार प्रदीप चौधरी के खिलाफ विशेषकर जाटों और कुछ अन्य समुदायों के बीच थोड़ी नाराजगी दिख रही हैं. हालांकि, चुनाव में 'मोदी इफेक्ट' और आरएलडी के साथ गठबंधन के कारण उनकी स्थिति अन्य उम्मीदवारों के मुकाबले थोड़ी मजबूत बताई जा रही है.

Advertisement

समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी इकरा हसन मुस्लिम समुदाय के समर्थन पर भरोसा कर रही हैं. जो इस लोकसभा सीट पर निर्णायक भूमिका में है. इसके अलावा वो वर्तमान सरकार के काम से नाखुश और असंतुष्टों लोगों से जुड़ने की जुगत में हैं.

BSP का उम्मीदवार बिगड़ सकता है बीजेपी का खेल

वहीं, इस सीट पर बहुजन समाज पार्टी ने ठाकुर समुदाय ने नेता को टिकट दिया है. चुनावी मैदान में ठाकुर समुदाय के नेता को उतारने से मुकाबला त्रिशंकु होता जा रहा है, क्योंकि ठाकुर पारंपरिक रूप से भाजपा के वोट बैंक हैं. साथ ही उन्हें दलितों का भी अच्छी तादात में वोट मिलने की उम्मीद है. इससे बीजेपी उम्मीदवार के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं. साथ ही इससे बीजेपी के वोट शेयर पर भी खतरा पैदा हो सकता है.

कैराना में वोटों का गणित

मुस्लिम वोटर-  5.45 लाख
दलित वोटर- 2.5 लाख
जाट वोटर- 2.5 लाख

बता दें कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में इस सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार प्रदीप चौधरी ने करीब 75 हजार वोटों से जीत हासिल की थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement