पहले फेज में कम वोटिंग के बाद भी बीजेपी को कैसे मिलेगी 400 सीट? जेपी नड्डा ने खास बातचीत में बताया

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से आजतक ने खास बातचीत की. इस दौरान जेपी नड्डा ने कई सवालों के बेबाकी से जवाब दिए. पहले फेज में कम वोटिंग प्रतिशत पर उन्होंने कहा कि बीजेपी के लिए यह फेज 2019 से ज्यादा अच्छा रहा है. नतीजे आएंगे तो इसका पता चलेगा.

Advertisement
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से खास बातचीत बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से खास बातचीत

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 11:37 PM IST

लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान हो चुका है और दूसरे चरण के मतदान में कुछ ही घंटे बचे हैं. इससे पहले भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से आजतक ने खास बातचीत की. इस दौरान जेपी नड्डा ने कई सवालों के बेबाकी से जवाब दिए. पहले फेज में कम वोटिंग प्रतिशत पर उन्होंने कहा कि बीजेपी के लिए यह फेज 2019 से ज्यादा अच्छा रहा है. नतीजे आएंगे तो इसका पता चलेगा.

Advertisement

उन्होंने कहा कि हमारे विपक्ष के लोगों ने शायद उस तरह से चुनाव नहीं लड़ा जैसे लड़ना चाहिए था. इसलिए वोटिंग प्रतिशत कम हुआ. लेकिन भाजपा का वोट सुबह के शुरुआती घंटों में ही पड़ गया था. विपक्ष के पोलिंग एजेंट कुछ ही घंटे में उठकर चले गए थे. इसलिए भी इसका प्रभाव देखने को मिला. हमारे लिए ये फेज बहुत अच्छा रहा है. तमिलनाडु, बंगाल में वोटिंग प्रतिशत अच्छी रही, क्योंकि वहां बदलाव की इच्छा है और बीजेपी एक बड़ी पार्टी के रूप में उभर रही है. पिछले चुनाव से देखें तो पहला फेज अच्छा गया है.

पिछली रैलियों में 400 पार का नारा नहीं सुना जा रहा है. इस सवाल के जवाब में जेपी नड्डा ने कहा कि ये नारा रुका नहीं है और बरकरार है. कल ही मैंने अपनी रैली में इस तरह के नारे लगवाए हैं. इसलिए पार्टी की दृष्टि से हम 400 पार पर टिके हैं और पूरी ताकत से जुटे हैं. इसको हम बहुत अच्छे से हासिल करेंगे. लोगों ने मोदी जी और पार्टी के पक्ष में मन बना लिया है. बस उसका क्रियान्वयन होना है. 

Advertisement

पहले फेज में हिंदी बोलने वाले राज्यों में वोट प्रतिशत कम रहने के सवाल पर बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि उनका (विपक्ष) का वोटर घर से नहीं निकला. हमारा वोटर निकला और वोट डाले. जहां विपक्ष चुनावी मैदान में नहीं रहा, जैसे मध्य प्रदेश में, वहां उम्मीदवार का ही पता नहीं लग रहा कौन चुनाव लड़ रहा है. ऐसी परिस्थिति में वोट प्रतिशत कम ही होगा. हमारे लोग, हमारा वोटर सुबह से ही लंबी कतारें लगाकर वोट डालने गया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement