'राहुल गांधी विदेशों में चीन की तारीफ करते हैं और देश में...', विदेशमंत्री जयशंकर का कांग्रेस पर हमला, VIDEO

जयशंकर ने कहा कि लोकसभा चुनाव में विदेश नीति का प्रभाव होगा. पीएम मोदी की गारंटी 400 से ज्यादा सीटें दिलाएगी. उन्होंने कहा कि अब भारत में ग्लोबल अवेयरनेस बढ़ चुकी है. उन्होंने अपने चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि ये पार्टी का फैसला होता है.

Advertisement
जयशंकर ने चीन-पाकिस्तान समेत कई मुद्दों पर बात की जयशंकर ने चीन-पाकिस्तान समेत कई मुद्दों पर बात की

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 4:01 AM IST

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आगामी लोकसभा चुनाव के साथ ही पाकिस्तान और चीन समेत कई मुद्दों पर आजतक से खास बातचीत की. इस दौरान जयशंकर ने कहा कि एक समय था जब हमारे देश में ही लोग पीओके भूल चुके थे. उन्होंने कहा कि युवाओं को पता होना चाहिए कि हमारी क्या गलतियां थी, हम यूएन क्यों गए. यूएन ने हमें धोखा कैसे दिया, ये पंडित नेहरू का फैसला था, हालांकि सरदार पटेल ने उन्हें मना भी किया था, क्योंकि यूएन निष्पक्ष नहीं हैं. आप वहां जा रहे हैं जो पाकिस्तान का पक्ष लेते हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी विदेशों में जाकर चीन की तारीफ करते हैं और देश में चीन का मुद्दा उठाते हैं. ये कांग्रेस की आदत है. 

Advertisement

'DMK कमरे में कुछ और संसद में कुछ'

विदेशमंत्री ने कच्चातिवु का जिक्र करते हुए कहा कि 1974 में भारत और श्रीलंका के बीच समंदर में सीमा तय हुई. जब इस पर सहमति बनी तो कच्चातिवु श्रीलंका की सीमा में गया. 1974 के बाद उस समय के विदेश मंत्री ने संसद में आश्वासन दिया कि हमारे मछुआरों के हक में कोई बदलाव नहीं होगा. 2 साल के अंदर उन्होंने एक औऱ एग्रीमेंट किया, जिसके तहत स्पष्ट रूप से कहा गया कि हमारे लोग जहां पहले जाते थे, वहां नहीं जा सकते थे. इस घटना के बाद से डीएमके तब कह रहा था कि हमें इस बारे में कुछ नहीं पता. ये काम केंद्र सरकार ने किया है, बिना पूछे किया है. जयशंकर ने कहा कि डीएमके कमरे में कुछ और है और संसद में कुछ औऱ है. डीएमके लोगों को गुमराह कर रही है. इनकी सच्चाई सामने आनी चाहिए. 

Advertisement

चीन को लेकर साधा कांग्रेस पर निशाना

चीन के मामले पर जयशंकर ने कहा कि 1950 में हमारे देश में ये चिंतन हुआ कि हम चीन पर क्या नीति अपनाएं, इसे लेकर सरदार पटेल ने पंडित नेहरू को लिखा था कि चीन की नियत हमारे बारे में सकारात्मक नहीं है. हम आश्वासन देते जाते हैं लेकिन हमें नहीं लगता कि वह हमारे बारे में पॉजिटिव हैं. भारत के लिए दो फ्रंट खतरा हैं. एक पाकिस्तान और दूसरा चीन. ऐसे में हमें तैयारी करनी चाहिए. जयशंकर ने कहा कि पंडित नेहरू ने सरदार पटेल से कहा था कि आप चीन को लेकर ज्यादा ही शक करते हैं. चीन हिमालय पार कर हमला करेगा ये असंभव है, लेकिन 12 साल बाद यही हुआ. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी विदेशों में जाकर चीन की तारीफ करते हैं और देश में चीन का मुद्दा उठाते हैं. ये कांग्रेस की आदत है. 

'तमिलनाडु में सुधरेगी बीजेपी की परफॉर्मेंस'

जयशंकर ने कहा कि लोकसभा चुनाव में विदेश नीति का प्रभाव होगा. पीएम मोदी की गारंटी 400 से ज्यादा सीटें दिलाएगी. उन्होंने कहा कि अब भारत में ग्लोबल अवेयरनेस बढ़ चुकी है. उन्होंने अपने चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि ये पार्टी का फैसला होता है. तमिलनाडु में बीजेपी की परफॉर्मेंस को लेकर उन्होंने कहा कि वहां हम जो ऊर्जा अब देखते हैं ये पहले नहीं थी. उन्होंने कहा कि तमिलनाडु की जनता स्थानीय दोनों पार्टियों का समझ चुकी है, अब वहां हालात बदल रहे हैं. जयशंकर ने कहा कि पिछले 10 साल में हालात बदले हैं. पीएम मोदी की इमेज नेशनल इमेज हो गई है. हर राज्य, हर क्षेत्र मानता है कि वह हमारे लीडर हैं. इसका पॉलिटिकल असर जरूर होगा. 

Advertisement

यहां देखें पूरा वीडियो...

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement