लोकसभा चुनाव के लिए इंडिया गठबंधन की तीसरी रैली रविवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में होने जा रही है. इस बीच विपक्षी गठबंधन दलों के कुछ नेता जेल भेज दिए गए हैं. मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस को आए दिन इनकम टैक्स नोटिस भेज रहा है. पार्टी के बैंक अकाउंट को कथित रूप से फ्रीज कर दिया गया है. अब पार्टी प्रवक्ता जयराम रमेश ने कहा कि बीजेपी तीन मनसूबों पर काम कर रही हैं और वो हैं "पार्टी के लिए चंदा, व्यापारियों को डंडा और ईडी का फंदा."
कांग्रेस प्रवक्ता जयराम रमेश ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया, "कल की रैली व्यक्ति केंद्रित रैली नहीं है. यह INDIA गठबंधन की रैली है. यह किसी एक पार्टी की रैली नहीं है. पहली रैली मुंबई के शिवाजी पार्क में हुई और दूसरी रैली दिल्ली के रामलीला मैदान में होने जा रही है."
यह भी पढ़ें: 'आपको रहना होगा सेक्युलर...' रात को मिले गले, सुबह मंच पर फिर भिड़े राजस्थान कांग्रेस के दो दिग्गज
टीएमसी के नेता भी रैली में शामिल होंगे
पश्चिम बंगाल में टीएमसी और कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग नहीं हुआ है लेकिन जयराम रमेश ने बताया कि कल की रैली में तमाम लोग पहुंचेंगे. टीएमसी भी रैली में आएगी. जयराम रमेश ने बताया कि रैली का थीम "लोकतंत्र बचाओ" रखा गया है.
कांग्रेस को दो और नोटिस मिले
जयराम रमेश ने कहा कि केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों के खिलाफ "टैक्स टेररिज्म" किया जा रहा है. खासतौर से कांग्रेस पार्टी को निशाना बनाया गया है. उन्होंने बताया कि कल प्रेस कॉन्फ्रेंस तक कांग्रेस को आईटी से चार नोटिस मिले थे लेकिन कल रात को दो और नोटिस भेजे गए. उन्होंने कहा कि अभी तक तो केसरी जी के जमाने तक के नोटिस आए हैं.
यह भी पढ़ें: Congress Tax Row: कांग्रेस को इनकम टैक्स की तरफ से झटका, 1700 करोड़ जुर्माने की मांग!
जयराम रमेश ने बताया कि रामलीला मैदान में आयोजित की जाने वाली रैली में विपक्षी नेताओं के क्या अहम मुद्दे होंगे.
aajtak.in