गुजरात में एक शख्स को वोट डालते हुए लाइव स्ट्रीमिंग करना भारी पड़ गया. आरोपी शख्स को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. ये घटना दाहोद की है. आरोपी शख्स बीजेपी नेता बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक बीजेपी नेता ने 7 मई को EVM से वोट डालने के दौरान लाइव स्ट्रीमिंग कर दी. ये वीडियो आज (8 मई) सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी. इसके बाद पुलिस हरकत में आई और आऱोपी को गिरफ्तार कर लिया.
बीजेपी नेता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लाइव स्ट्रीमिंग की थी. इसमें वह EVM से वोट डाल रहा है. साथ ही वहां मौजूद स्टाफ को शांति बनाए रखने के लिए भी कह रहा है. जानकारी के मुताबिक ये वीडियो कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. प्रभा तावीयाड ने देखा और उन्होंने स्थानीय चुनाव अधिकारी को शिकायत की. साथ ही उन्होंने दोबारा मतदान की मांग की है. कांग्रेस ने यहां बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया है.
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता मनीष दोशी ने इस मामले पर सवाल उठाते हुए कहा कि भाजपा ने लोगों का मताधिकार छीन लिया है. कल (7 मई) दिनभर अलग-अलग लोकसभा क्षेत्र में मतदाताओं को बूथ तक जाने से रोकने की शिकायत हमने की है. सरकारी तंत्र का दुरुपयोग और मज़ाक उड़ाया जा रहा है.
कौन है यह युवा नेता?
जानकारी के मुताबिक विजय भाभोर नाम के युवा नेता ने यह वीडियो लाइव किया था. वह स्थानीय भाजपा नेता रमेश भाभोर का बेटा है. रमेश भाभोर भाजपा के पूर्व तहसील अध्यक्ष रह चुके हैं और अभी स्थानीय भाजपा आदिवासी मोर्चा के उपाध्यक्ष भी हैं. इस मामले का संज्ञान लेते हुए चुनाव आयोग ने स्थानीय चुनाव अधिकारी से रिपोर्ट मंगवाई और पुलिस को कानूनी कार्रवाई करने के आदेश दिए. इसके बाद स्थानीय पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आऱोपी पर चुनाव आयोग के नियमों का उल्लंघन करने की धारा लगाते हुए केस दर्ज किया गया है.
ब्रिजेश दोशी