Bihar Lok Sabha Chunav 2024 LIVE Updates: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के तहत बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर शुक्रवार को वोटिंग हुई. इन पांच सीटों में पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, भागलपुर और बांका शामिल हैं. इन सीटों में से तीन पर बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए और विपक्षी INDIA गठबंधन के बीच सीधी टक्कर है. पूर्णिया सीट पर पप्पू यादव निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में हैं. उनके सामने इस सीट पर आरजेडी की बीमा भारती और जेडीयू के संतोष कुशवाहा हैं.
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 13 राज्यों की 88 लोकसभा सीटों पर मतदान होना है. इस चरण में उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र की 8-8, बिहार की पांच सीटों के लिए वोटिंग होनी है. केरल की सभी 20, कर्नाटक की 14, राजस्थान की 13, मध्य प्रदेश की छह, असम की पांच, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ की तीन-तीन, मणिपुर, त्रिपुरा और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर की एक-एक सीट के लिए दूसरे फेज में ही मतदान होगा. इस चरण में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से लेकर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला तक, कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर है.
बिहार की 5 सीटों पर शाम पांच बजे तक 53.03% वोटिंग हुई है. यहां पांच लोकसभा सीटों पर चुनाव हो रहे हैं. सबसे अधिक वोटिंग पूर्णिया में हुई है. यहां 57.14% वोटिंग हुई है.
बिहार के किशनगंज में 45.58% वोटिंग हुई है तो वहीं, कटिहार में 46.76 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. भागलपुर में 39.49 प्रतिशत वोटिंग हुई है तो वहीं बांका में 44.24 प्रतिशत वोट पड़े हैं. देखिए पांच लोकसभा सीटों पर हो रहे मतदान का अपराह्न 3:00 बजे तक का अपडेट
बिहार में अपराह्न 3:00 बजे तक 44.24% मतदान हुआ है. इसके पहले एक बजे तक 33. 80% मतदान.हुआ था. बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है. वहीं, किशनगंज लोकसभा सीट के कुछ बूथों पर वोटरों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है.
बिहार की पांच सीटों पर एक बजे तक 33. 80% मतदान.
बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है. वहीं, किशनगंज लोकसभा सीट के कुछ बूथों पर वोटरों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है.
Lok Sabha Elections 2024: बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है. कटिहार में शादी के अगले दिन दुल्हन मतदान करने पहुंची है.
बिहार की पांच सीटों पर 11 बजे तक 21% से ज्यादा मतदान हो चुका है. पूर्णिया में सबसे अधिक 25. 90% वोटिंग हो चुकी है और सबसे कम वोटिंग 18.75 बांका में हुई है. वहीं, कटिहार में 22.65%, किशनगंज में 21.94%,भागलपुर में 19.27% मतदान हो चुका है.
बिहार की पांच लोकसभा सीट पर वोटिंग जारी है. जैसे-जैसे दिन चढ़ रहा है, वैसे-वैसे वोटिंग की रफ्तार बढ़ती जा रही है. अब बिहार की 5 सीट पर 11 बजे तक 21.68% वोटिंग हो चुकी है.
आम निर्वाचन 2024 को लेकर भागलपुर में तकरीबन 3 घंटे के बाद वोटिंग 9% पहुंच गया है. इसी बीच महागठबंधन के प्रत्याशी अजीत शर्मा, पत्नी विवाह शर्मा और बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा शर्मा ने भी अपना वोट भागलपुर के कृषि विभाग में डाला. एक तरफ जहां अभिनेत्री नेहा शर्मा ने अपने पिता के लिए जीत सुनिश्चित की बात कही. वहीं, अजीत शर्मा ने कहा जनता सब कुछ जानती है और रिजल्ट भी पॉजिटिव ही आएगा. विभा शर्मा ने कहा कि रिजल्ट जनता बताएगी.
बिहार की पांच लोकसभा सीट पर वोटिंग जारी है. इन सभी सीटों में दो घंटे के अंदर 9% से ज्यादा मतदान हो चुका है.
बिहार की पूर्णिया सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी और आरजेडी उम्मीदवार बीमा भारती मैदान में हैं. अब पप्पू यादव ने सोशल मीडिया पर वोटर्स से रिकॉर्ड मतदान करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि मुझे पता है आज आप बेमिसाल इतिहास लिखने जा रहे हैं। जनता की ताक़त का अहसास आज सबको हो जाएगा.
बिहार की पूर्णिया हॉट सीट बनी हुई है. यहां राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) से बीमा भारती चुनावी मैदान में हैं. उनके सामने निर्दलीय उतरे पप्पू यादव चुनावी मैदान में हैं. वहीं, जेडीयू की ओर से संतोष कुशवाहा चुनावी ताल ठोक रहे हैं. इस तरह इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला बना हुआ है.
बिहार में लोकसभा की पांच सीटों पर वोटिंग जारी है. इस दौरान बिहार की पांच सीटों किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका में 93 लाख वोटर्स पचास उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे.
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो गई है. इस चरण में बिहार की पांच सीटों पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, भागलपुर और बांका में वोटिंग हो रही है. इस चरण के तहत 13 राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश की 88 सीटों पर वोटिंग होनी है.