92 साल का मतदाता पहली बार डालेगा वोट, जानें पूरी जिंदगी क्यों नहीं किया मतदान

झारखंड में साहिबगंज जिला के दुर्गम क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर न्यूनतम सुविधाओं का जायजा लेने के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार दौरे पर निकले थे. इस दौरान खलील ने मतदाता सूची में नाम नहीं होने के कारण कभी भी अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं किए जाने की जानकारी दी. अधिकारी ने तत्काल उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ने के निर्देश दिए.

Advertisement
पहली बार मतदाता सूची में जुड़ेगा झारखंड में रहने वाले मोहम्मद खलील का नाम. पहली बार मतदाता सूची में जुड़ेगा झारखंड में रहने वाले मोहम्मद खलील का नाम.

सत्यजीत कुमार

  • साहेबगंज ,
  • 05 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 9:35 PM IST

देश में आमतौर पर भारतीय मतदाताओं को मतदान में हिस्सा लेने ने के लिए 18 वर्ष की उम्र निर्धारित है. मगर, झारखंड के साहिबगंज में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें करीब 92 साल का एक मतदाता अपनी जिंदगी में पहली बार मतदान करेगा. साहिबगंज जिले के मंडरो प्रखंड के रहने वाले मोहम्मद खलील का नाम पहली बार मतदाता सूची में जुड़ेगा.
 
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने शुक्रवार को दिव्यांग खलील से उनके घर पर जाकर मतदाता सूची में उनका नाम जुड़वाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया है. शुक्रवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार साहिबगंज के दौरे पर आए थे. उन्होंने दुर्गम क्षेत्र के गांवों में जाकर वरिष्ठ और दिव्यांग मतदाताओं से बात की. उन्हें मिलने वाली सुविधाओं को जाना. इसी दौरान मोहम्मद खलील का मामला उनके सामने आया.

Advertisement

यह भी पढ़ें- भाभी के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ेंगे हेमंत सोरेन... झारखंड में दुमका सीट से JMM ने किसे बनाया प्रत्याशी

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी का ऐसे हुआ खलील से सामना

साहिबगंज जिला के दुर्गम क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर न्यूनतम सुविधाओं का जायजा लेने के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी झारखंड के रवि कुमार दौरे पर निकले थे. उनके साथ जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त  हेमंत सती ने शुक्रवार को साहेबगंज जिला के मंडरो प्रखंड के दुर्गम क्षेत्र में बने मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. इसके साथ ही गांवों में जाकर वरिष्ठ और दिव्यांग मतदाताओं से मुलाकात की.

इसी दौरान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बड़खोरी गांव के रहने वाले करीब 92 साल के वरिष्ठ और दिव्यांग नागरिक खलील अंसारी से बात की. मतदाता सूची में उनका नाम होने की जानकारी ली. मोहम्मद खलील के ने बताया कि पहले वह बिहार के पूर्णिया जिले में रहते थे. मगर, अब साहिबगंज जिले के मंडरो प्रखंड अंतर्गत बड़खोरी में रह रहे हैं. 

Advertisement

खलील ने मतदाता सूची में नाम नहीं होने के कारण कभी भी अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं किए जाने की जानकारी दी. इस पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने खलील का नाम मतदाता सूची में जोड़ने की प्रक्रिया तत्काल करने का निदेश दिया. उन्होंने अन्य वरिष्ठ मतदाताओं से मिलकर उनके लिए मतदान केंद्र पर उपलब्ध न्यूनतम सुविधा और अन्य व्यवस्थाओं को जाना.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement