विलुपुरम लोकसभा सीट: AIADMK सांसद की मृत्यु के बाद दावेदारों का नाम तय

दूसरे चरण के चुनावों में 13 राज्यों की कुल 97 सीटों को शामिल किया गया है. जिसमें से तमिलनाडु की विलुपुरम भी एक है. यहां से उम्‍मीदवारों की किस्‍मत का फैसला 18 अप्रैल को होगा और नतीजे 23 मई को आएंगे.

Advertisement
AIADMK के दिवंगत सांसद एस राजेंद्रन AIADMK के दिवंगत सांसद एस राजेंद्रन

राहुल झारिया

  • नई दिल्ली,
  • 31 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 3:45 AM IST

देश में लोकतंत्र के महाकुंभ यानी आम चुनावों की घोषणा की जा चुकी है. चुनाव आयोग ने देश की 543 संसदीय सीटों पर सात चरणों में चुनाव कराए जाने का ऐलान कर दिया है. नई सरकार बनाने के लिए 11 अप्रैल से प्रक्रिया की शुरुआत की जानी है. जिसमें 91 सीटों पर वोट डाले जाएंगे, ये चुनाव का पहला चरण होगा. अंतिम चरण में वोटिंग 19 मई को होगी, जिसके बाद पूरे देश के चुनाव नतीजों का ऐलान 23 मई को किया जाएगा. दूसरे चरण के चुनावों में 13 राज्यों की कुल 97 सीटों को शामिल किया गया है. जिसमें से तमिलनाडु की विलुपुरम सीट भी एक है. यहां से 2014 के ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम के विजयी सांसद राजेंद्रन एस की फरवरी 2019 में एक सड़क हादसे में निधन हो चुका है.  

Advertisement

इस संसदीय सीट से नामांकन रद्द होने और नाम वापस लेने की प्रक्रिया के बाद फाइनल नामों को चुनाव आयोग से हरी झंडी मिल चुकी है, जिनमें कलियामूर्त‍ि जी(बहुजन समाज पार्टी), रविकुमार डी(द्रविड़ मुनेत्र कड़गम), अबिरामी पी(तमिलनाडु इलांगर कटची ), अनबिन पोय्यमोजी एस(मक्कल निधि मय्यम), प्रकालता डी(नाम तमिलर काची), राजा एस(अनायथू इंडिया मक्कल काची) और वादिवेल रावानन एस(पट्टाली मक्कल काची) नाम शामिल है. वहीं निर्दलीय उम्मीदवारों में अरासन के, अनबालागन टी, गणपति एन, काथिरवेल एम, डेसिंगु ए, राजशेखरन एम का नाम है.

2014 का जनादेश

AIADMK के राजेंद्रन एस ने 1,93,367 वोटों से संसदीय क्षेत्र में जीत हासिल की थी. राजेंद्रन एस को 13,87,007 में से 4,82,704 वोट मिले थे. जबकि उनके प्रतिद्वंदी और डीएमके पार्टी के उम्मीदवार के. मुईयन को 2,89,337 वोट मिले थे. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी को 21,461 और नोटो को 11,440 वोट मिले थे. गौरतलब है कि तमिलनाडु में बीजेपी की पकड़ मजबूत नहीं हैं.

Advertisement

2014 लोकसभा चुनाव के आंकड़ों के मुताबिक विलुपुरम में 76.97 फीसदी मतदान हुआ था. जिसमें 77.28 फीसदी पुरुष और 76.67 फीसदी महिलाओं ने वोट दिए थे.

अर्थव्यवस्था के मामले में विलुपुरम जिला देश के 250 सबसे पिछड़े जिलों में से एक है.  2011 की जनगणना के मुताबिक विलुपुरम की कुल जनसंख्या 18,77,835 है. जिसमें से 81.97 फीसदी आबादी ग्रामीण इलाके में रहती है जबकि 18.03 फीसदी शहरी आबादी है. यहां अनुसूचित जाति (SC) की जनसंख्या 29.73 प्रतिशत है तो वहीं अनुसूचित जनजाति (ST) की  आबादी  0.76  फीसदी है. यहां 81% पुरुष और 63% महिला साक्षरता के साथ औसत साक्षरता दर 72 फीसदी है.  इस लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत कुल छह विधानसभा सीटें आती हैं.  जिसमें टिंडीवनम (Tindivanam-SC), वनूर (Vanur), विल्लुपुरम (Villupuram), विकरावंडी (Vikravandi), तिरुकोईलूर (Tirukkoyilur) और उलूंदुरपेट्टाई (Ulundurpettai) शामिल हैं.

गौरतलब है कि चुनाव के पहले चरण में 18 मार्च को नोटिफिकेशन जारी किए जाने के बाद 25 मार्च को नामां‍कन की आखिरी तारीख थी. दूसरे दिन स्‍क्रूटनी के बाद तय नामों पर 11 अप्रैल को संसदीय क्षेत्र के मतदाता अपने पसंदीदा प्रत्‍याशी के नाम पर मुहर लगाएंगे.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement