मायावती-तेजस्वी की मुलाकात के मायने, RJD की यूपी में एंट्री तो BSP की निगाह बिहार पर

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने रविवार को देर शाम बसपा अध्यक्ष मायावती से मुलाकात की और सोमवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले. इस मुलाकात के पीछे राजनीतिक मकसद भी छिपा हुआ है. सपा-बसपा गठबंधन में आरजेडी हिस्सा बनकर यूपी में एंट्री करना चाहती है तो अखिलेश और मायावती की नजर बिहार पर है.

Advertisement
मायावती और तेजस्वी यादव (फोटो-Twitter) मायावती और तेजस्वी यादव (फोटो-Twitter)

कुबूल अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 14 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 11:18 AM IST

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन की घोषणा के बाद आरजेडी नेता और लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने मायावती से रविवार देर रात मुलाकात कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. तेजस्वी यादव सोमवार को अखिलेश यादव से भी मुलाकात किया. दोनों नेताओं से तेजस्वी की मुलाकात महज औपचारिक नहीं बल्कि इसके पीछे तीनों राजनीतिक दलों का सियासी मकसद भी छिपा हुआ है. सपा-बसपा गठबंधन के जरिए आरजेडी यूपी में एंट्री करना चाहती है तो वहीं अखिलेश और मायावती की निगाहें भी बिहार पर है.

Advertisement

तेजस्वी यादव और मायावती के बीच करीब डेढ़ घंटे की मुलाकात हुई. सूत्रों की मानें तो इस दौरान तेजस्वी यादव और बसपा अध्यक्ष के बीच बिहार में महागठबंधन को लेकर बातचीत हुई. इस दौरान तेजस्वी ने उन्हें बिहार में महागठबंधन में शामिल होने का न्योता दिया. हालांकि उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमारे साथ हैं और अगर आप भी इसके हिस्सा बने तो हमारे लिए काफी बेहतर रहेगा.

आरजेडी नेता ने बसपा के लिए बिहार में 1 से दो सीटें देने की रजामंदी भी दिखाई. हालांकि तेजस्वी ने कहा कि इसके बदले आरजेडी के उम्मीदवार को कैराना उपचुनाव के मॉडल पर चुनाव लड़ाया जाए, यानी आरजेडी उम्मीदवार को सपा-बसपा गठबंधन अपने चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ाए. इसके लिए आरजेडी ने यूपी की एक लोकसभा सीट पर अपनी दावेदारी बता दी है.

तेजस्वी यादव की सोमवार को अखिलेश यादव से मुलाकात होनी है. आरजेडी बिहार में जहां बीएसपी को एक से दो सीटें देना चाहती है वहीं सपा के लिए भी अपना बड़ा दिल दिखा रही है. जिस प्रकार यूपी में आरजेडी का उम्मीदवार गठबंधन से चुनाव लड़ेगा, वैसे ही सपा उम्मीदवार को आरजेडी अपने टिकट पर चुनाव लड़ा सकती है.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक सपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद यादव को इस फॉर्मूले के तहत झंझारपुर लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतार सकती है. देवेंद्र यादव सपा से पहले आरजेडी और जेडीयू के कद्दावर नेता रहे हैं. वो झंझारपुर से पांच बार लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं. इसी प्रकार सपा-बसपा गठबंधन आरजेडी के यूपी अध्यक्ष अशोक सिंह को फतेहपुर लोकसभा सीट से अपने उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में उतार सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement