सोलापुर लोकसभा सीट: कांग्रेस प्रत्याशी सुशील कुमार शिंदे के सामने गढ़ वापसी की चुनौती

Solapur Lok Sabha Constituency महाराष्ट्र की सोलापुर सीट पर 2019 लोकसभा चुनाव के लिए 13 उम्मीदवार मैदान में हैं. कांग्रेस ने अपने पिछले उम्मीदवार सुशील कुमार शिंदे को ही टिकट दिया है, जबकि बीजेपी ने अपने मौजूदा सांसद शरद बनसोडे का टिकट काटकर लिंगायत समुदाय के धार्मिक गुरु जय सिद्धेश्वर शिवाचार्य को उम्मीदवार बनाया है.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

सना जैदी

  • नई दिल्ली,
  • 06 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 8:24 PM IST

महाराष्ट्र की सोलापुर सीट से 2019 लोकसभा चुनाव के लिए कुल 13 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिसमें 6 निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. महाराष्ट्र की कुल 48 लोकसभा सीटों पर 4 चरणों में मतदान होगा, जिसमें सोलापुर सीट पर दूसरे चरण में यानी 18 अप्रैल को वोटिंग होगी.

2019 लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने सोलापुर सीट से  धार्मिक गुरु जय सिद्धेश्वर शिवाचार्य को मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने इस बार भी महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे को ही टिकट दिया है. वहीं वंचित बहुजन अघाड़ी पार्टी से आंबेडकर  प्रकाश यशवंत को उम्मीदवार बनाया गया है. इसके अलावा 6 निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.

Advertisement

महाराष्ट्र की सोलापुर लोकसभा सीट से बीजेपी ने धार्मिक गुरु जय सिद्धेश्वर शिवाचार्य को चुनावी मैदान में उतारकर लिंगायत समुदाय को लुभाने की कोशिश की है. दरअसल,  सोलापुर सीट पर लिंगायत और दलितों की संख्या काफी ज्यादा है. ऐसे में जय सिद्धेश्वर शिवाचार्य के सहारे बीजेपी को फायदा मिल सकता है.

बता दें कि सोलापुर लोकसभा सीट महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे का गृह क्षेत्र और कांग्रेस का गढ़ रही है. शिंदे सोलापुर सीट से तीन बार सांसद रह चुके हैं. लेकिन 2014 में मोदी लहर के चलते यह सीट शिंदे के हाथ से चली गई थी.  हालांकि 2019 लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने एक बार फिर शिंदे को ही मैदान में उतारा हैं. वहीं बीजेपी ने मौजूदा सांसद शरद बनसोडे का टिकट काटकर लिंगायत समुदाय के धार्मिक गुरु जय सिद्धेश्वर शिवाचार्य को अपना उम्मीदवार बनाया है.

Advertisement

वहीं पिछले चुनाव की बात करें तो 2009 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार सुशील कुमार शिंदे को 3,87,591 वोट मिले थे जबकि उनके प्रतिद्वंदी और बीजेपी उम्मीदवार शरद बनसोडे को 2,87,959 वोट मिले थे. वहीं, 2014 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी के शरद बंसोड ने 5,17,879 वोट हासिल करके पूर्व केंद्रीय मंत्री सुशील कुमार शिंदे को हराया था. ऐसे में बदलते सियासी समीकरण के बीच 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है.

बता दें कि सोलापुर लोकसभा के अंतर्गत 6 विधानसभा आती हैं. सोलापुर की विधानसभाओं का मिजाज कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन के पक्ष में है. विधानसभा सीट मोहोल से एनसीपी के हिस्से में है, जबकि सोलापुर शहर मध्य, अक्कलकोट और पंढरपुर से कांग्रेस, सोलापुर शहर उत्तर और सोलापुर दक्षिण से बीजेपी के विधायक हैं. गौरतलब है कि महाराष्ट्र की 10 लोकसभा सीटों पर दूसरे चरण में वोट डाले जाएंगे. जिसमें बुलढाणा, अकोला, अमरावती, हिंगोली, परभणी, उस्मानाबाद, बीड, नांदेड़, लातूर, सोलापुर सीटों पर 18 अप्रैल को मतदान होगा.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement