रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग लोकसभा सीट: क्या शिवसेना के विनायक राउत का जलवा रहेगा बरकरार?

Ratnagiri-Sindhudurg Lok Sabha Seat 2019 लोकसभा चुनाव के लिए महाराष्ट्र की रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग सीट से 12 उम्मीदवार मैदान में हैं. शिवसेना ने इस बार भी अपने मौजूदा सांसद विनायक राउत को चुनाव मैदान में उतारा है तो वहीं कांग्रेस ने नवीनचंद्र भालचंद्र बांदिवडेकर पर दांव खेला है.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर (इंडिया टुडे आर्काइव) प्रतीकात्मक तस्वीर (इंडिया टुडे आर्काइव)

सना जैदी

  • नई दिल्ली,
  • 13 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 5:33 PM IST

महाराष्ट्र की रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में यानी 23 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. महाराष्ट्र की रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग सीट पर 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए 12 प्रत्याशी मैदान में हैं. शिवसेना ने अपने मौजूदा सांसद विनायक राउत को टिकट दिया है तो वहीं कांग्रेस से नवीनचंद्र भालचंद्र बांदिवडेकर को अपना उम्मीदवार बनाया है.

वहीं बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से किशोर सिद्दू वरक, महाराष्ट्र स्वाभिमान पक्ष से नीलेश नारायण राणे, बहुजन मुक्ति पार्टी से भिकुरम काशीराम पालकर चुनाव लड़ रहे हैं. वंचित बहुजन आघाड़ी से मारुति रामचंद्र जोशी और  बहुजन रिपब्लिकन सोशलिस्ट पार्टी से राजेश दिलीपकुमार जाधव चुनाव मैदान में हैं. इसके अलावा चार निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनाव मैदान में उतरें हैं.

Advertisement

महाराष्ट्र की कुल 48 लोकसभा सीटों पर 4 चरणों में मतदान होगा, जिसमें रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग सीट पर तीसरे चरण में वोट डाले जाएंगे.  तीसरे चरण में महाराष्ट्र की कुल 14 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा, जिसमें जलगांव, रावेर, जलना, औरंगाबाद, रायगढ़, पुणे, बारामति, अहमदनगर, मढ़ा, सांगली, सतारा, रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग, कोल्हापुर और हातकणंगले सीटों पर 23 अप्रैल को वोटिंग होगी.  

बता दें कि 2008 में आस्तित्व में आई रत्नागिरी सिंधुदुर्ग सीट से 2009 के चुनाव कांग्रेस के नीलेश राणे को जीत मिली थी जबकि दूसरी बार यानी 2014 के लोकसभा चुनाव में शिवसेना के विनायक राउत को जीत मिली. ऐसे में 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस दोनों के लिए सीट पर जीत हासिल करना बड़ी चुनौती है.

वहीं 2014 के लोकसभा चुनाव की बात करें तो रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग सीट से शिवसेना नेता विनायक राउत ने जीत हासिल की थी.  विनायक राउत को 4,93,088 वोट मिले थे जबकि दूसरे स्थान पर नीलेश राणे को  3,43,037 वोट मिले थे. रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत विधानसभा की 6 सीटें आती हैं, जिनमें चिपलून, रत्नागिरी, राजापुर, कुडल, सांवतवाडी विधानसभा सीटों पर शिवसेना का राज है जबकि एक सीट कांकावली पर कांग्रेस का विधायक है. बता दें कि महाराष्ट्र में 2019 लोकसभा चुनाव के लिए शिवसेना और बीजेपी का गठबंधन है. जिसमें कुल 48 लोकसभा सीटों में से शिवसेना 23 और बीजेपी 25 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

Advertisement

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement