प्रियंका गांधी वाड्रा कांग्रेस महासचिव का पद संभालने के बाद सोमवार को पहली बार किसी राजनीतिक कार्यक्रम में शामिल हुईं. जब प्रियंका गांधी वाड्रा लखनऊ में रोड शो कर रही थीं, उसी वक्त उन्होंने ट्विटर पर एंट्री मारी. प्रियंका सोशल मीडिया पर ऐसी आई कि पूरी तरह छा गईं. उन्हें ट्विटर ज्वाइन किए अभी 24 घंटे ही हुए हैं और उनके फॉलोवर्स की संख्या डेढ़ लाख के पार पहुंच गई है. और वो भी तब जब उन्होंने अभी तक एक भी ट्वीट नहीं किया है. प्रियंका गांधी वाड्रा ट्विटर पर @priyankagandhi के नाम से हैं.
मंगलवार दोपहर 12 बजे तक ट्विटर पर प्रियंका गांधी वाड्रा के 1 लाख 55 हजार फॉलोवर्स हो गए हैं. प्रियंका गांधी सिर्फ 7 लोगों को ही फॉलो कर रही हैं. आपको बता दें कि प्रियंका गांधी वाड्रा के ट्विटर अकाउंट के बारे में सोमवार सुबह ही पार्टी की ओर से जानकारी सार्वजनिक की गई थी.
सोमवार को शुरुआती कुछ घंटों में तो प्रियंका के फॉलोवर्स की संख्या हर घंटे 10 हजार की रफ्तार से बढ़ रही थी.
शुरुआती कुछ घंटों में ऐसे बढ़े प्रियंका के फॉलोवर्स (सोमवार का आंकड़ा)
11.55 AM – 1517 फॉलोवर्स
12.14 PM – 10 हजार
12.31 PM – 20 हजार
12.58 PM - 30 हजार
01.35 PM – 40 हजार
02.15 PM – 50 हजार
03.00 PM – 60 हजार
04.00 PM – 70 हजार
मंगलवार दोपहर 12 बजे – 1 लाख 55 हजार
आपको बता दें कि ट्विटर अकाउंट की जानकारी के मुताबिक, प्रियंका गांधी वाड्रा का ये अकाउंट 10 फरवरी देर रात 10.45 बजे बना है. गौरतलब है कि अभी कुछ दिन पहले ही BSP प्रमुख मायावती ने भी ट्विटर पर एंट्री मारी थी.
प्रियंका के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से अभी तक कोई ट्वीट तो नहीं किया गया है, लेकिन वह 7 लोगों को फॉलो कर रही हैं. प्रियंका गांधी वाड्रा अपने अकाउंट्स कांग्रेस, अहमद पटेल, रणदीप सिंह सुरजेवाला, सचिन पायलट, अशोक गहलोत, ज्योतिरादित्य सिंधिया और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को फॉलो कर रही हैं.
मोहित ग्रोवर