अब अमेठी में बनेंगी AK-47 सीरीज की राइफलेंः PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि साल 1985 के बाद किसी ने भी सेना के लिए कुछ नहीं किया. हमारी सरकार आने के बाद देश को ऐसी स्वदेशी तोपें मिली हैं, जो गुजरात की सीमा पर खड़ी करके दागे तो गोला पाकिस्तान में जाकर गिरेगा. उस तोप की रेंज 48 किमी है.

Advertisement
आज तक को इंटरव्यू देते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तक को इंटरव्यू देते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

ऋचीक मिश्रा

  • वाराणसी,
  • 26 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 7:52 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि अब हमारे देश के जवान मेक इन इंडिया के तहत बनाई गई AK-47 सीरीज की राइफलों का उपयोग करेंगे. भारत AK-47 सीरीज की राइफलों को एक्सपोर्ट करेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजतक को दिए विशेष इंटरव्यू में ये बात कही.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि साल 1985 के बाद किसी ने भी सेना के लिए कुछ नहीं किया. हमारी सरकार आने के बाद देश को ऐसी स्वदेशी तोपें मिली हैं, जो गुजरात की सीमा पर खड़ी करके दागे तो गोला पाकिस्तान में जाकर गिरेगा. उस तोप की रेंज 48 किमी है. संभवतः दुनिया की सबसे बड़ी रेंज वाली तोप है. हमारी सेना के साथ दुनिया के अत्याधुनिक हेलिकॉप्टर जुड़े हैं. जवानों की ताकत तो बंदूक ही होती है.

Advertisement

14 फरवरी को मोदी कैबिनेट ने लिया था अमेठी में AK-47 बनाने का फैसला

14 फरवरी को हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में मोदी कैबिनेट ने फैसला किया था कि उत्तर प्रदेश के अमेठी के पास क्लाश्निकोव राइफल बनाने की फैक्ट्री बनाई जाएगी. यहां एके-203 तैयार की जाएगी. बता दें कि यह राइफल AK-47 का लेटेस्ट वर्जन है. ये फैक्ट्री रूस की एक कंपनी और ऑर्डिनेंस फैक्ट्री बोर्ड साथ मिलकर बनाएगी, जिसमें 7.47 लाख राइफल बनाई जाएंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement