New Delhi Lok Sabha Chunav Result 2019: अजय माकन की हार, मीनाक्षी लेखी का जलवा बरकरार

Lok Sabha Chunav New Delhi Result 2019 राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की नई दिल्ली लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार मीनाक्षी लेखी ने कांग्रेस के अजय माकन को 256504 वोटों से हराकर जीत हासिल की है.

Advertisement
New Delhi Lok sabha Election Result 2019 New Delhi Lok sabha Election Result 2019

सना जैदी

  • नई दिल्ली,
  • 23 मई 2019,
  • अपडेटेड 3:15 PM IST

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की नई दिल्ली लोकसभा सीट पर 23 मई को मतगणना के बाद नतीजे घोषित हो गए हैं. भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार मीनाक्षी लेखी ने कांग्रेस के अजय माकन को 256504 वोटों से हराकर जीत हासिल की है.

किसको कितने वोट मिले

कब और कितनी वोटिंग

इस सीट पर लोकसभा चुनाव के छठे में 12 मई को वोट डाले गए और कुल 56.91 फीसदी मतदान हुआ. 

Advertisement

Lok Sabha Election Results LIVE: अबकी बार किसकी सरकार, पढ़ें पल-पल की अपडेट

कौन-कौन प्रमुख उम्मीदवार

चांदनी चौक लोकसभा सीट पर कुल 27 उम्मीदवार चुनाव लड़े. इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस के बीच मुकाबला माना जा रहा था. बीजेपी की ओर से मीनाक्षी लेखी तो वहीं आम आदमी पार्टी से बृजेश गोयल चुनाव लड़े जबकि कांग्रेस की ओर से दिग्गज नेता अजय माकन मैदान में उतरे.

LIVE: यहां पढ़ें दिल्ली चुनाव मतगणना से जुड़ी हर बड़ी अपडेट

2014 का जनादेश

इस सीट पर 2014 के चुनाव में कई राजनीतिक दलों के कुछ सबसे दिग्‍गज नेताओं के बीच मुकाबला रहा. जिनमें कांग्रेस के अजय माकन, बीजेपी की मीनाक्षी लेखी, आम आदमी पार्टी के आशीष खेतान और तृणमूल कांग्रेस के दिग्गज अभिनेता बिस्वजीत चटर्जी शामिल थे. लेकिन मीनाक्षी लेखी सांसद चुनी गईं. उन्‍होंने 4,53,350 वोटों के साथ करीबी प्रतिद्वंदी आशीष खेतान को 1,62,704 वोट के बड़े अंतर से शिकस्‍त दी. पत्रकार से राजनीतिज्ञ बने आशीष खेतान ने आम आदमी पार्टी से किस्मत अजमाई. उन्हें 2,90,642 वोट मिले जबकि तीसरे पायदान पर रहे कांग्रेस के अजय माकन को 1,82,893 वोट मिले.

Advertisement

सामाजिक ताना-बाना

नई दिल्ली सीट देश की सबसे वीआईपी सीट मानी जाती है. इस इलाके में देश की सत्ता का केंद्र लुटियंस दिल्ली आता है तो केंद्र सरकार की नौकरियों में लगे लाखों अधिकारियों-कर्मचारियों के सरकारी आवास भी इसी इलाके में हैं. यहां हर जाति-तबके और धर्म के वोटर हैं. नई दिल्ली नगर निगम(एनडीएमसी) इस इलाके की देखभाल करता है और बुनियादी तौर पर साफ-सफाई के मामले में इस इलाके में कोई दिक्कत नहीं है. इस संसदीय क्षेत्र के तहत करोल बाग, पटेल नगर, मोती नगर, दिल्ली कैंट, राजेंद्र नगर, नई दिल्ली, कस्तूरबा नगर, मालवीय नगर, आरके पुरम और ग्रेटर कैलाश जैसे इलाके आते हैं. यहां की आबादी 21,753,486 है.

सीट का इतिहास

यह निर्वाचन क्षेत्र 1951 में अस्तित्व में आया और बीजेपी के खास गढ़ों में से एक बना. इस सीट पर शुरुआती दो कार्यकाल देश की क्रांतिकारी महिला नेता सुचेता कृपलानी ने प्रतिनिधित्व किया, जिन्होंने किसान मजदूर पार्टी की स्‍थापना की थी और बाद में कांग्रेस से जुड़ गईं.

यह नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र ही था जहां से बीजेपी के जगमोहन ने पहले राजेश खन्ना को और फिर दो बार आर के धवन को हराया हालांकि, कांग्रेस ने 2004 और 2009 के लोकसभा चुनावों में इस सीट पर जीत हासिल की. उसे ये जीत अजय माकन की बदौलत मिली.

Advertisement

देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और बीजेपी के पूर्व उपप्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी जैसे दिग्‍गज राजनीतिक नेताओं के अलावा जगमोहन जैसे बड़े नेता नई दिल्ली सीट से सांसद रहे हैं. 2014 में इस सीट से बीजेपी की मीनाक्षी लेखी सांसद बनीं.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement