मोदी को उनके पिता की मौत का जिम्मेदार बताने वाली खबर है फर्जी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर चौंकाने वाली बातें, मोदी के भाई बहन उनको उनके पिता दामोरदास मोदी की मौत का जिम्मेदार मानते हैं. आइए जानते हैं कितनी सच्चाई है इस खबर में.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
मोदी के भाई बहन उनकों उनके पिता की मौत का जिम्मेदार मानते हैं.
सच्चाई
मोदी के भाई प्रहलाद मोदी ने हमें बताया कि आर्टिकल में लिखी बातें सरासर झूठ हैं.

अर्जुन डियोडिया

  • नई दिल्ली,
  • 07 मई 2019,
  • अपडेटेड 11:46 PM IST

सोशल मीडिया पर एक अखबार की कटिंग जैसे दिखने वाली पोस्ट वायरल हो रही है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर चौंकाने वाली बातें लिखी है. इसके मुताबिक मोदी के भाई बहन उनको उनके पिता दामोरदास मोदी की मौत का जिम्मेदार मानते हैं. आर्टिकल में कुछ इस तरह की बाते भी लिखी हैं-

1.  बचपन में मोदी को 300 रुपये चुराने की वजह से जेल जाना पड़ा था.

Advertisement

2.  मोदी अपने घर से सोना चुराकर भागे थे जिसकी वजह से उनके पिता को दिल का दौरा पड़ा था. इस बात पर मोदी के परिवारवालों ने मोदी के नाम पर FIR भी दर्ज कराई थी.

3. मोदी के परिवार वाले उनको उनके पिता की मौत का जिम्मेदार मानते हैं.

इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने मोदी के छोटे भाई प्रहलाद मोदी से इस बारे में बात की और उन्होंने हमें बताया आर्टिकल में लिखी बातें सरासर झूठ हैं. उनके परिवारवालों ने कभी भी मोदी के खिलाफ FIR दर्ज नहीं कराई.

इस आर्टिकल में  कोई 'दिल्ली न्यूज नेटवर्क' की बाइलाइन दी गई है. हमें इस नाम से ना तो कोई मीडिया हाउस मिला ना ही मोदी को लेकर इस तरह की खबर का किसी न्यूज रिपोर्ट में जिक्र मिला. अगर इस आर्टिकल पर गौर किया जाए तो इसमें भाषा की भी काफी गलतियां हैं जो की प्रधानमंत्री  मोदी पर लिखे आर्टिकल में होना मुश्किल है. इससे समझा जा सकता कि यह आर्टिकल फर्जी है.  

Advertisement

मोदी ने शनिवार को एक रैली में पूर्व प्रधानमंत्री और राहुल गांधी के पिता राजीव गांधी को लेकर एक बयान में कहा था कि उनका जीवन 'भ्रष्टाचारी नंबर वन' नेता के रूप में खत्म हुआ है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement