राफेल डील के वार पर पीएम मोदी ने अगस्ता वेस्टलैंड डील के जरिए किया प्रहार

कांग्रेस अध्यक्ष  राहुल गांधी के राफेल मुद्दे के जवाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ही अंदाज में अगस्ता वेस्टलैंड के जरिए 'गांधी परिवार' पर कड़ा प्रहार किया है. उन्होंने कहा कि एक AP और दूसरा FAM है. उन्होंने कहा कि AP मतलब अहमद पटेल और FAM का मतलब है फैमिली.

Advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटो-फाइल) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटो-फाइल)

कुबूल अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 05 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 6:32 PM IST

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी राफेल डील के जरिए लगातार पीएम नरेंद्र मोदी को घेरते रहे हैं. इसी मुद्दे को लेकर राहुल ने 'चौकीदार चोर है' का नारा तक गढ़ दिया. वो अपनी सभी चुनावी जनसभाओं में इस नारे के जरिए पीएम मोदी पर हमला करने से नहीं चूकते. राहुल के राफेल के जवाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ही अंदाज में अगस्ता वेस्टलैंड के जरिए 'गांधी परिवार' पर कड़ा प्रहार किया है.

Advertisement

उत्तराखंड के देहरादून में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगस्ता वेस्टलैंड डील पर के जरिए कांग्रेस और 'गांधी परिवार' पर निशाना साधा. मोदी ने कहा कि आपको याद होगा कि आपका ये चौकीदार हैलिकॉप्टर घोटाले के कुछ दलालों को दुबई से उठाकर ले आया था. इटली के मिशेल मामा और दूसरों दलालों से पूछताछ हुई है.

मोदी ने कहा कि इसी आधार पर दायर चार्जशीट के अनुसार हैलीकॉप्टर घोटालों के दलालों ने जिन्हें घूस दी है उसमें एक AP और दूसरा FAM है. उन्होंने कहाकि AP मतलब अहमद पटेल और FAM का मतलब है फैमिली. अब आप मुझे बताइये कि अहमद पटेल किस फैमिली के निकट हैं.

पीएम ने कहा कि एक जमाना था जिस परिवार की एयरपोर्ट पर भी तलाशी की भी कोई हिम्मत नहीं करता था, लोग उन्हें सैल्यूट करते थे, वो आज बेल पर हैं. जो खुद को भारत का भाग्य विधाता समझते थे, वो खुद को जेल जाने से बचाने के लिए सारी तिकड़म लगा रहे हैं.

Advertisement

बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाला मामले में एक सप्लीमेंट्री चार्जशीट अदालत दायर की है. ईडी के द्वारा दाखिल की गई ये चार्जशीट लीक हो गई है और जिसमें अगस्ता वेस्टलैंड में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल का नाम शामिल है. साथ ही चार्जशीट में किसी 'मिसेज गांधी' का भी नाम है.

ये मामला 3600 करोड़ रुपये के 12 लग्‍जरी हेलीकॉप्‍टर की खरीद के कॉन्‍ट्रैक्‍ट से जुड़ा हुआ है. देश के टॉप के नेताओं जैसे राष्‍ट्रपति, प्रधानमंत्री, पूर्व प्रधानमंत्री और अन्‍य वीवीआईपी लोगों के लिए किया जाना था. इटली की हेलीकॉप्‍टर निर्माता कंपनी अगस्‍ता वेस्‍टलैंड के साथ 2007 में तत्कालीन मनमोहन सिंह सरकार ने यह डील की गई थी.

UAE से प्रत्‍यर्पित कर भारत लाए गए क्रिश्चियन मिशेल ने पूछताछ के दौरान कहा था कि जो डायरी प्रवर्तन निदेशालय के पास है उसमें AP का मतलब अहमद पटेल और Fam का मतलब फैमिली है. यही वजह है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने इसी को आधार बनाते हुए शुक्रवार को उत्तराखंड की रैली में  कांग्रेस को घेरने की कोशिश की है.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement