21 साल का रिकॉर्ड, जो बना स्पीकर अगले लोकसभा चुनाव में नहीं कर सका वापसी

जीएमसी बालयोगी 12वीं लोकसभा के अध्यक्ष रहे, मनोहर जोशी 1999 में 13वीं लोकसभा के स्पीकर रहे, तो सोमनाथ चटर्जी 14वीं लोकसभा में स्पीकर बने, मीरा कुमार 15वीं लोकसभा की अध्यक्ष रहीं, जबकि सुमित्रा महाजन 16वीं लोकसभा के लिए स्पीकर बनीं. 21 सालों के इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए कांग्रेस प्रत्याशी मीरा कुमार एक बार फिर से मैंदान में हैं. हालांकि बीजेपी के उम्मीदवार से उनकी कड़ी टक्कर है.

Advertisement
लोकसभा की निवर्तमान स्पीकर मीरा कुमार (फाइल फोटो) लोकसभा की निवर्तमान स्पीकर मीरा कुमार (फाइल फोटो)

पन्ना लाल

  • नई दिल्ली,
  • 07 मई 2019,
  • अपडेटेड 12:54 PM IST

लोकसभा चुनाव से जुड़े आंकड़े देश के संसदीय लोकतंत्र की दिलचस्प और रोचक कहानी बताते हैं. इसी कड़ी में एक कहानी है लोकसभा के अध्यक्षों की. पिछले 21 सालों में जो भी लोकसभा का अध्यक्ष बना, संसद के निचले सदन में फिर से उनकी एंट्री नहीं हुई. कारण चाहे जो भी रहा हो, कुछ स्पीकर चुनाव हारे, किसी को पार्टी ने टिकट नहीं दिया गया, तो किसी ने पार्टी से बगावत कर ली, लेकिन लोकसभा में दोबारा उनकी एंट्री नहीं हुई.

Advertisement

इस फेहरिस्त में नाम आता है टीडीपी नेता जीएमसी बालयोगी, शिवसेना नेता मनोहर जोशी, सीपीएम नेता सोमनाथ चटर्जी, कांग्रेस नेता मीरा कुमार और निवर्तमान स्पीकर सुमित्रा महाजन का. मनोहर जोशी 1999 में 13वीं लोकसभा के स्पीकर रहे, सोमनाथ चटर्जी 14वीं लोकसभा में स्पीकर बने, मीरा कुमार 15वीं लोकसभा की अध्यक्ष रहीं, जबकि सुमित्रा महाजन 16वीं लोकसभा में स्पीकर रही हैं. 21 सालों के इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए कांग्रेस प्रत्याशी मीरा कुमार एक बार फिर से मैंदान में हैं. हालांकि बीजेपी के उम्मीदवार से उनकी कड़ी टक्कर है.

जीएमसी बालयोगी

अक्टूबर 1999 में जब देश में अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार बनी तो तेलुगु देशम पार्टी के नेता जीएमसी बालयोगी स्पीकर बने. 3 मार्च 2002 को आंध्र प्रदेश के कैकलुर में एक हेलिकॉप्टर हादसे में उनका निधन हो गया. तब उनकी उम्र मात्र 50 साल की थी. हालांकि बालयोगी इससे पहले भी वाजपेयी की सरकार में स्पीकर रह चुके थे.

Advertisement

मनोहर जोशी

जीएमसी बालयोगी के निधन के बाद शिवसेना के वरिष्ठ नेता मनोहर जोशी को सर्वसम्मति से स्पीकर चुना गया. 2 साल 23 दिनों तक स्पीकर रहने के बाद 2004 में जोशी जब मुंबई नॉर्थ सेंट्रल से चुनाव लड़े तो उन्हें शिकस्त मिली. मजबूत सियासी पकड़ के बावजूद उनकी ये हार अप्रत्याशित थी.  इस हार के बाद 2 साल तक वह संसदीय राजनीति से दूर रहे. 3 अप्रैल 2006 को पार्टी ने उन्हें राज्यसभा के लिए भेजा.

सोमनाथ चटर्जी

2004 में एनडीए की हार के बाद यूपीए सत्ता में आई. कांग्रेस नेता डॉ मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री बने, जब लोकसभा स्पीकर चुनने की नौबत आई तो सोमनाथ चटर्जी का नाम सबकी सहमति से तय हुआ. सोमनाथ चटर्जी पश्चिम बंगाल की बोलपुर लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर आए थे.

2008 के मध्य में उनका पार्टी से तब टकराव हुआ जब तत्कालीन यूपीए सरकार अमेरिका के साथ न्यूक्लियर डील पर समझौता कर रही थी. सीपीएम इस डील का विरोध कर रही थी. सोमनाथ चटर्जी पार्टी आदेश के खिलाफ डील के समर्थन में थे. 23 जुलाई 2008 को सीपीएम ने उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया. अगस्त 2008 में उन्होंने घोषणा कर दी कि इस सरकार का कार्यकाल खत्म होने के बाद वे राजनीति से संन्यास ले लेंगे. राजनीति से दूर हटने के बाद वे सामाजिक कार्यों से जुड़े रहे 13 अगस्त 2018 को उनका निधन हो गया.

Advertisement

मीरा कुमार

2009 में यूपीए ने सत्ता में जोरदार वापसी की. डॉ मनमोहन सिंह जब दूसरी बार प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने मीरा कुमार को कैबिनेट मंत्री बनाया. लेकिन कुछ ही दिनों के बाद  उन्हें लोकसभा का स्पीकर चुन लिया गया. 2009 में बिहार के सासाराम से जीतकर आईं मीरा कुमार देश को पहली महिला स्पीकर और पहली दलित स्पीकर बनने का गौरव हासिल हुआ. 2009 से 14 तक वे लोकसभा स्पीकर रहीं, लेकिन 2014 के लोकसभा चुनाव में उन्हें बीजेपी के छेदी पासवान से हार का सामना करना पड़ा.

सुमित्रा महाजन

2014 के लोकसभा चुनाव में प्रचंड मोदी लहर के बीच बीजेपी चुनाव जीती. नरेंद्र मोदी पीएम बने और इंदौर लोकसभा सीट से लगातार 8 बार चुनाव जीतने वाली सुमित्रा महाजन को स्पीकर बनाया गया. ताई नाम से मशहूर सुमित्रा महाजन मीरा कुमार की तरह ही सरल और मृदुल स्वभाव के लिए जानी जाती हैं. इस बार के लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी जब टिकट बांट रही थी तो, बार-बार सुमित्रा महाजन के नाम की घोषणा नहीं हो रही थी. दरअसल सुमित्रा महाजन 76 साल की हो चुकीं है और टिकट पाने के लिए बीजेपी की अघोषित उम्र सीमा को पार कर चुकी हैं. पार्टी की हिचकिचाहट को देखते हुए सुमित्रा महाजन ने खुद ही लोकसभा चुनाव न लड़ने की घोषणा कर दी.

Advertisement

पूर्व स्पीकर मीरा कुमार इस बार सासाराम सुरक्षित सीट पर पूरा दम लगा रही हैं. उनका मुख्य मुकाबला एक बार फिर से अपने पुराने प्रतिद्वंदी बीजेपी के छेदी पासवान से हैं. अगर वह यह सीट जीत जाती हैं तो इस रिकॉर्ड को तोड़ने में सफल होंगी.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement