दरभंगा लोकसभा सीट: कीर्ति आजाद का फिर चलेगा जादू या मोदी मैजिक से बीजेपी पलटेगी गेम?

कीर्ति आजाद दरभंगा से बीजेपी के टिकट पर 3 बार लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं. दिल्ली डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट बोर्ड में घोटाले के आरोप लगाते हुए उन्होंने बीजेपी के सीनियर नेता और केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. इसके बाद कीर्ति आजाद को बीजेपी से निलंबित कर दिया गया.

Advertisement
कीर्ति आजाद कीर्ति आजाद

संदीप कुमार सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 13 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 3:51 PM IST

बिहार का दरभंगा जिला मिथिला संस्कृति का केंद्र है. रामायण काल से ही यह राजा जनक तथा उत्तरवर्ती हिंदू राजाओं का शासन प्रदेश रहा है. मुसलमान शासकों का कब्जा होने पर भी यह हिंदू क्षत्रपों के अधीन रहा और अपनी खास पहचान बनाए रखने में सक्षम रहा. दरभंगा के उत्तर में मधुबनी, दक्षिण में समस्तीपुर, पूर्व में सहरसा एवं पश्चिम में मुजफ्फरपुर तथा सीतामढ़ी जिला है. दरभंगा 16वीं शताब्दी में स्थापित दरभंगा राज की राजधानी था.

Advertisement

यह जिला आम और मखाना के उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है. दरभंगा में कमला, बागमती, कोशी, करेह औ‍र अधवारा नदियों से उत्पन्न बाढ़ हर वर्ष लाखों लोगों के लिए तबाही लाती है. दरभंगा लोकसभा क्षेत्र की कुल आबादी है 1,307,067.

दरभंगा से वर्तमान सांसद हैं पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद. वे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री भागवत झा आजाद के बेटे हैं. कीर्ति आजाद दरभंगा से बीजेपी के टिकट पर 3 बार लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं. दिल्ली डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट बोर्ड में घोटाले के आरोप लगाते हुए उन्होंने बीजेपी के सीनियर नेता और केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. इसके बाद कीर्ति आजाद को बीजेपी से निलंबित कर दिया गया. अब कीर्ति आजाद कांग्रेस और आरजेडी के करीब हैं और महागठबंधन उम्मीदवार के रूप में 2019 चुनाव में उतरने की पूरी तैयारी में हैं.

Advertisement

राजनीतिक पृष्ठभूमि

लोकसभा चुनाव 1957 में यहां से पीएसपी के अब्दुल जलील जीतकर दिल्ली गए थे. 1972 में यहां से ललित नारायण मिश्रा चुनाव जीते थे. मोहम्मद अली अशरफ फातमी ने पहले जनता दल और बाद में आरजेडी के टिकट पर यहां से 4 बार 1991, 1996, 1998 और 2004 में चुनाव जीता. 1999 में पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद यहां से मैदान में उतरे और जीतकर लोकसभा की सदस्यता हासिल की. लेकिन 2004 में आरजेडी के टिकट पर फिर मोहम्मद अली अशरफ फातमी ने यहां से जनादेश हासिल किया. इसके बाद 2009 और 2014 के दो चुनावों में कीर्ति आजाद ने भारी अंतर से ये सीट जीती. दोनों बार उनके सामने आरजेडी के नेता मोहम्मद अली अशरफ फातमी मैदान में थे. हालांकि अब कीर्ति आजाद बीजेपी से निलंबित हैं.

इस सीट का समीकरण

दरभंगा यादव, मुसलमान और ब्राह्मणों का प्रभाव वाला क्षेत्र माना जाता है. इस सीट पर मुसलमान वोटरों की संख्या साढ़े तीन लाख है, जबकि यादव व ब्राह्मण वोटरों की संख्या तीन-तीन लाख के करीब है. सवर्ण जातियों में राजपूत व भूमिहार वोटरों की आबादी एक-एक लाख के करीब है. दरभंगा सीट काफी हाईप्रोफाइल मानी जाती है खासकर मिथिला की सियासत का ये केंद्र रहा है. इस क्षेत्र में वोटरों की कुल संख्या है 1,307,067. इसमें महिला मतदाताओं की संख्या 601,794 और पुरुष मतदाताओं की संख्या 705,273 है.

Advertisement

विधानसभा सीटों का समीकरण

दरभंगा संसदीय क्षेत्र में विधानसभा की 6 सीटें आती हैं- गौरा बौरम, बेनीपुर, अलीनगर, दरभंगा ग्रामीण, दरभंगा और बहादुरपुर. 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में इन 6 सीटों में से 3 सीट आरजेडी के खाते में गए, 2 जेडीयू और एक सीट बीजेपी ने जीती.

2014 चुनाव का जनादेश

16वीं लोकसभा के लिए 2014 में हुए चुनाव में दरभंगा सीट से बीजेपी के टिकट पर कीर्ति आजाद जीते थे. कीर्ति आजाद को 314949 वोट मिले थे. दो नंबर पर रहे आरजेडी के मोहम्मद अली अशरफ फातमी जिन्हें 279906 वोट मिले.

सांसद का रिपोर्ट कार्ड

2 जनवरी 1959 को जन्में कीर्ति आजाद 1983 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा थे. कीर्ति आजाद बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री भागवत झा आजाद के पुत्र हैं. संसदीय कार्यवाही में कीर्ति आजाद काफी सक्रिय रहते हैं. 16वीं लोकसभा के दौरान उन्होंने 29 बहसों में हिस्सा लिया. विभिन्न मुद्दों से जुड़े 4 प्राइवेट मेंबर बिल वे लेकर आए.

रोचक तथ्य-

बिहार की प्रमुख रियासतों में एक था दरभंगा राज. संभवत: सबसे बड़ी रियासत. ये रोचक तथ्य है कि महाराज कामेश्वर सिंह अपनी ही रियासत के तहत आने वाले दरभंगा नॉर्थ से 1952 में लोकसभा चुनाव हार गए थे. दरभंगा महाराज कामेश्वर सिंह संविधान सभा के सदस्य भी थे. इस सीट से निर्वाचित श्रीनारायण दास, सुरेंद्र झा सुमन और एमएए फातमी ही इस संसदीय क्षेत्र के निवासी रहे हैं. अन्य सांसद दरभंगा के लिए बाहरी ही रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement