लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 18 अप्रैल को है. आज यानी मंगलवार को प्रचार खत्म हो जाएगा. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि दूसरे चरण में 13 राज्यों की 97 सीटों के लिए 1644 उम्मीदवार मैदान में हैं. एडीआर ने 1590 उम्मीदवारों के एफिडेविट की जांच की है. इनमें से 251 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. 167 उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. इन 97 सीटों में से 41 सीटें ऐसी हैं, जो रेड अलर्ट घोषित की गई हैं. रेड अलर्ट यानी वो सीटें जहां 3 से ज्यादा उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामलों की घोषणा की है. 423 उम्मीदवार करोड़पति हैं. दूसरे चरण में सबसे ज्यादा आपराधिक मामलों वाले 46% उम्मीदवार तमिलनाडु की डीएमके पार्टी में हैं. उसके बाद 43% कांग्रेस और 36% एसएचएस में हैं. इस चरण में 888 उम्मीदवार निर्दलीय हैं.
सबसे ज्यादा करोड़पति उम्मीदवार कांग्रेस के हैं. कांग्रेस के 53 उम्मीदवारों में से 46, भाजपा के 51 उम्मीदवारों में से 45 उम्मीदवार करोड़पति हैं. हालांकि, दूसरे चरण में सबसे रईस उम्मीदवार तमिलनाडु की कन्याकुमारी सीट के कांग्रेस उम्मीदवार वसंत कुमार एच हैं. इनकी कुल संपत्ति 417 करोड़ से ज्यादा है. वहीं, दूसरे चरण में 16 ऐसे उम्मीदवार हैं, जिनके पास कोई संपत्ति नहीं है. सबसे गरीब उम्मीदवार महाराष्ट्र की सोलापुर सीट के हिंदुस्तान जनता पार्टी के उम्मीदवार श्रीवेंकटेश्वर महा स्वामीजी हैं. इनके पास कोई संपत्ति नहीं है. सिर्फ 9 रुपये हैं. 201 उम्मीदवारों ने अपने पैन की जानकारी नहीं दी है. 919 उम्मीदवारों ने अपने इनकम टैक्स की जानकारी नहीं दी है.
सबसे ज्यादा आपराधिक मामले वाले उम्मीदवार
डीएमकेः 24 उम्मीदवारों में से 11 (46%), गंभीर अपराध वाले उम्मीदवार 07 (29%)
कांग्रेसः 53 उम्मीदवारों में से 23 (43%), गंभीर अपराध वाले उम्मीदवार 17 (32%)
भाजपाः 51 उम्मीदवारों में से 16 (31%), गंभीर अपराध वाले उम्मीदवार 10 (20%)
सबसे ज्यादा करोड़पति उम्मीदवार
आरपीआई, आरजेडी समेत 20 दलों के सभी उम्मीदवार करोड़पति (100%)
दूसरे चरण के रईस उम्मीदवार
वसंत कुमार एचः तमिलनाडु की कन्याकुमारी सीट के कांग्रेस उम्मीदवार. कुल संपत्ति 417 करोड़ से ज्यादा.
उदय सिंहः बिहार की पूर्णिया सीट के कांग्रेस उम्मीदवार. संपत्ति 341 करोड़ से ज्यादा.
डीके सुरेशः कर्नाटक की बेंगलुरु ग्रामीण सीट के कांग्रेस उम्मीदवार. संपत्ति 338 करोड़ से ज्यादा.
बिना संपत्ति वाले उम्मीदवार
श्रीवेंकटेश्वर महा स्वामीजीः महाराष्ट्र की सोलापुर सीट के हिंदुस्तान जनता पार्टी के उम्मीदवार. कोई संपत्ति नहीं, सिर्फ 9 रुपये इनके पास हैं.
राजेश पीः तमिलनाडु के मयिलादुथुरई सीट से निर्दलीय उम्मीदवार. कोई संपत्ति नहीं, सिर्फ 100 रुपये इनके पास हैं.राजा एनः तमिलनाडु के मयिलादुथुरई सीट से निर्दलीय उम्मीदवार. कोई संपत्ति नहीं, सिर्फ 100 रुपये इनके पास हैं.
दूसरे चरण के उम्मीदवारों की शिक्षा
किस उम्र के कितने उम्मीदवार
उम्र उम्मीदवार
25-30: 123
31-40: 402
41-50: 488
51-60: 317
61-70: 204
71-80: 42
81-100: 7
जानकारी नहीं दीः 06
महिला-पुरुष अनुपात
पुरुषः 1470
महिलाः 120
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर
ऋचीक मिश्रा