बाढ़ से तबाह केरल के सबसे पिछड़े शहर वायनाड को क्या देंगे राहुल गांधी?

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी वायनाड सीट से आज गुरुवार को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. राहुल गांधी के चुनावी मैदान में उतरने से वायनाड के लोगों में जबर्दस्त उत्साह देखने को मिल रहा है, साथ ही यहां के लोगों ने कांग्रेस अध्यक्ष से विकास को लेकर काफी आस लगा रखी है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि राहुल वायनाड को क्या देंगे?

Advertisement
अमेठी के अलावा वायनाड से भी चुनाव लड़ रहे हैं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (फोटो-फाइल) अमेठी के अलावा वायनाड से भी चुनाव लड़ रहे हैं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (फोटो-फाइल)

कुबूल अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 04 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 11:48 AM IST

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस बार लोकसभा चुनाव में अपनी परंपरागत अमेठी सीट के साथ-साथ केरल की वायनाड सीट से चुनावी मैदान में उतरने का फैसला किया है. कांग्रेस अध्यक्ष वायनाड से आज गुरुवार को नामांकन पत्र दाखिल करने वाले हैं. राहुल गांधी के चुनावी मैदान में उतरने से वायनाड के लोगों में जबर्दस्त उत्साह देखने को मिल रहा है, साथ ही यहां के लोगों को कांग्रेस अध्यक्ष से विकास को लेकर काफी आस है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि राहुल वायनाड को क्या देंगे?

Advertisement

वायनाड केरल के सबसे पिछड़े जिलों में शुमार किया जाता है. सूबे में पिछले साल आई बाढ़ में वायनाड काफी तबाह हो गया था. केरल के पश्चिमी घाट की पहाड़ियों और घने जंगलों से घिरा वायनाड धान की फसल, मसालों और बेहतरीन किस्म की कॉफी के लिए मशहूर है. इसके अलावा पर्यटन के लिए भी वायनाड काफी मशहूर है.

बाढ़ ने मचाई तबाही

एक दौर में वायनाड किसान काफी खुशहाल माने जाते हैं, लेकिन 2018 में आई भीषण बाढ़ ने उनकी कमर तोड़कर रख दी है. यहां के किसान कर्ज और गरीबी से जूझ रहे हैं. बाढ़ ने किसानों के साथ-साथ पर्यटन के क्षेत्र को तगड़ा झटका दिया था, जिससे पर्यटकों की संख्या में भारी कमी आई. इससे वहां के लोगों को भी नुकसान उठाना पड़ा. गरीबी से जूझ रहे किसानों और गरीबों में राहुल गांधी के वायनाड सीट से चुनाव लड़ने के फैसले से विकास की नई उम्मीद जगी है.

Advertisement

केरल के वरिष्ठ पत्रकार हसनुल बन्ना ने आजतक से बातचीत करते हुए बताया कि राहुल गांधी किसानों और गरीबों के जिस तरह से मुद्दे उठा रहे हैं. ऐसे में वायनाड के किसानों को आय के प्रमुख स्रोत की संभावनाएं दिखने लगी हैं. इस तरह से यहां के किसानों की दशा और दिशा में सुधार के कदम उठाए जा सकते हैं. उन्होंने बताया कि इस इलाके में सिंचाई के लिए पानी की कमी है. फसल बेचने के लिए मंडियों की कमी है. लोन को लेकर कई दिक्कतें आती हैं. इसके अलावा खेती के आधुनिक तरीकों की कमी से भी स्थानीय लोगों में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में राहुल गांधी यहां से प्रतिनिधित्व करते हैं तो माना जा रहा है कि इन सारी दिक्कतों से लोगों को राहत मिल सकती है.

हसनुल बन्ना कहते हैं कि वायनाड का इलाका कर्नाटक से जुड़ा हुआ है. यहां के लोगों को अभी अपनी फसल बेचने के लिए कर्नाटक के मैसूर की मंडियों तक जाना पड़ता है. इसके अलावा पर्यटकों के आने-जाने का सबसे आसान रास्ता कर्नाटक से है. कर्नाटक में कांग्रेस गठबंधन की सरकार है, इसका वायनाड के लोगों को फायदा मिल सकता है.

रोजगार के साधन बढ़ेंगे

बन्ना कहते हैं कि राहुल गांधी ने जिस तरह से न्यूनतम आय योजना (न्याय) का वादा किया है. इससे वादे पर लोगों का भरोसा जगा है, क्योंकि वायनाड लोकसभा क्षेत्र में 80 फीसदी लोग इस दायरे में आते हैं. इसके अलावा बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर के जरिए वायनाड को विकास की पटल पर लाने में राहुल अहम भूमिका अदा कर सकते हैं.

Advertisement

बन्ना कहते हैं कि केरल के शेष शहरों की तुलना में वायनाड में बड़े हॉस्पिटल नहीं है. इसके चलते यहां के लोगों को अपने इलाज के लिए दूसरे इलाकों और जिलों में जाना पड़ता है. राहुल गांधी के आने से इस दिशा में सुधार की उम्मीद जगी है, क्योंकि गांधी परिवार ने रायबरेली और अमेठी में स्वास्थ्य सेवा की दिशा में बेहतर काम किया है. ऐसे में वायनाड को लोगों को भी ऐसी ही उम्मीद नजर आ रही है. कांग्रेस अध्यक्ष के वायनाड लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरने से यहां रोजगार की अवसर पैदा होने की आस जगी है.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement