केशव प्रसाद मौर्य बेटे की सियासी लॉंचिंग में जुटे, फूलपुर से चुनाव लड़ने की तैयारी

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम और ओबीसी चेहरा केशव प्रसाद मौर्य लोकसभा चुनाव के जरिए अपने पुत्र योगेश मौर्य की सियासी लांचिंग में जुटे हैं. माना जा रहा है कि फूलपुर लोकसभा सीट से योगेश मौर्य बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में उतर सकते हैं.

Advertisement
केशव प्रसाद मौर्य बेटे योगेश मौर्य के साथ केशव प्रसाद मौर्य बेटे योगेश मौर्य के साथ

कुबूल अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 03 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 2:22 PM IST

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम और ओबीसी चेहरा केशव प्रसाद मौर्य लोकसभा चुनाव के जरिए अपने पुत्र योगेश मौर्य की सियासी लॉंचिंग में जुटे हैं. माना जा रहा है कि फूलपुर लोकसभा सीट से योगेश मौर्य बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में उतर सकते हैं. हालांकि बीजेपी ने अभी तक फूलपुर सीट पर अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की है.

Advertisement

आजादी के बाद पहली बार 2014 के लोकसभा चुनाव में फूलपुर सीट पर केशव मौर्य कमल खिलाने में कामयाब रहे थे. लेकिन 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिलने के बाद केशव मौर्य को यूपी में डिप्टी सीएम बनाया गया था, जिसके चलते उन्होंने लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद हुए उपचुनाव में बीजेपी ने कौशलेंद्र पटेल को उम्मीदवार बनाया था, लेकिन सपा उम्मीदवार के आगे जीत नहीं सके थे.

हालांकि उपचुनाव में भी केशव मौर्य अपने बेटे योगेश मोर्य को प्रत्याशी बनवाना चाहते थे, लेकिन पार्टी ने वाराणसी से मेयर रहे कौशलेंद्र पटेल पर भरोसा जताया था. अब 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए केशव मौर्य अपने बेटे के लिए बैटिंग कर रहे हैं.

बीजेपी सूत्रों की मानें तो केशव मौर्य के बेटे योगेश मौर्य की दावेदारी काफी मजबूत मानी जा रही है. हालांकि अंतिम फैसला बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के लेने है. फूलपुर सीट पर बीजेपी की ओर से तीन नाम भेजे गए हैं. इनमें से योगेश मौर्य का एक नाम भी शामिल है.

Advertisement

बता दें कि फुलपुर लोकसभा सीट कुर्मी बहुल मानी जाती है. पटेल मतदाताओं की संख्या करीब सवा दो लाख है. मुस्लिम, यादव और कायस्थ मतदाताओं की संख्या भी इसी के आसपास है. लगभग डेढ़ लाख ब्राह्मण और एक लाख से अधिक अनुसूचित जाति के वोटर हैं.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement