मध्य प्रदेश की शहडोल लोकसभा सीट अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार के लिए आरक्षित है. शहडोल सीट पर 2019 के लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में सोमवार को वोट डाले गए. निर्वाचन आयोग के मुताबिक शहडोल लोकसभा सीट पर 74.78 फीसदी मतदान दर्ज किया गया.
इस संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय के अलावा जो उम्मीदवार मैदान में हैं, उनमें प्रर्मिला सिंह(कांग्रेस), हिमाद्री सिंह(भारतीय जनता पार्टी), मोहादल सिंह(बहुजन समाज पार्टी), कमला प्रसाद बैगा(भारतीय शक्ति चेतना पार्टी), मीरा सिंह (छत्तीसगढ़ विकास गंगा राष्ट्रीय पार्टी), बहन केशकली कोल (कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया), विमल सिंह(गोंडवाना गणतंत्र पार्टी) और लक्ष्यपत सिंह(पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया) शामिल हैं. साथ ही निर्दलीय उम्मीदवारों में गोकुल सिंह, झमकलाल, दुर्गा मौसी, नारायण सिंह उईके और मन्ना सिंह है.बता दें कि कांग्रेस और बीजेपी ने इस संसदीय सीट से इस बार दलबदलुओं को टिकट दिया है. बीजेपी की उम्मीदवार हिमाद्री सिंह यहां से पिछला लोकसभा उपचुनाव बतौर कांग्रेस उम्मीदवार लड़ चुकी हैं, वहीं कांग्रेस प्रत्याशी प्रमिला सिंह कभी बीजेपी में शामिल रही हैं.
2014 का जनादेश
2014 के लोकसभा चुनाव में इस सीट पर बीजेपी को जीत मिली थी. बीजेपी के दलपत सिंह ने कांग्रेस के राजेश सिंह को हराया था. दलपत सिंह को 5,25,419(54.25फीसदी) वोट मिले थे तो वहीं राजेश सिंह को 2,84,118(29.34फीसदी) वोट मिले थे. दलपत सिंह को इस चुनाव में 2,41,301 वोटों से जीत मिली थी. सीपीआई 2.85 फीसदी वोटों से साथ इस चुनाव में तीसरे स्थान पर थी.
2009 का जनादेश
इससे पहले 2009 के चुनाव में कांग्रेस को जीत मिली थी. 2014 का चुनाव हारने वाले राजेश सिंह ने इस चुनाव में बीजेपी के नरेंद्र सिंह को हराया था.इस चुनाव में राजेश सिंह को 2,63,434(41.86 फीसदी) वोट मिले थे. वहीं नरेंद्र सिंह को 2,50,019(39.73 फीसदी) वोट मिले थे. राजेश सिंह ने इस चुनाव में 13,415 वोटों से जीत हासिल की थी.
चौथे चरण में 9 राज्यों की 71 सीटों पर मतदान, BJP की होगी अग्निपरीक्षा
सामाजिक ताना-बाना
शहडोल लोकसभा क्षेत्र कृषि के मामले सबसे पिछड़ा क्षेत्र है. उमरिया जिले में बांधवगढ किला और बिरसिंहपुर पाली यहां की पहचान है. यह शहर विराटेश्वर मंदिर को लेकर भी जाना जाता है, यहां हर साल लाखों लोग दर्शन करने पहुंचते हैं. शह़डोल जिला मध्यप्रदेश के उत्तर-पूर्वी भाग में स्थित है. इस जिले का गठन 1959 मे किया गया. यह पूर्व में अनुपपूर, दक्षिण में मंडला और बिलासपुर, उत्तर में सतना एवं सीधी तथा पश्चिम में उमरिया जिले से घिरा हुआ है. 2011 की जनगणना के मुताबिक शहडोल की जनसंख्या 2410250 है.
यहां की 79.25 फीसदी आबादी ग्रामीण क्षेत्र और 20.75 फीसदी आबादी शहरी क्षेत्र में रहती है. यहां की 44.76 आबादी अनुसूचित जनजाति और 9.35 फीसदी आबादी अनुसूचित जाति के लोगों की है. चुनाव आयोग के आंकड़े के मुताबिक 2014 के चुनाव में यहां पर 15,61,321 मतदाता थे. इनमें से 7,54,376 महिला मतदाता और 8,06,945 पुरुष मतदाता थे. 2014 के चुनाव में इस सीट पर 62.03 फीसदी मतदान हुआ था.
शहडोल लोकसभा सीट: क्या उपचुनाव की हार का बदला ले पाएगी कांग्रेस?
राजनीतिक पृष्ठभूमि
1957 में इस सीट पर हुए पहले चुनाव में कांग्रेस के कमल नारायण सिंह ने जीत हासिल की थी. यहां की जनता कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियों को मौका दी है. लेकिन हाल के कुछ चुनावों पर नजर डालें तो बीजेपी के दलपत सिंह और मौजूदा सांसद ज्ञान सिंह को सबसे ज्यादा जीत मिली है.
दलपत सिंह का तो निधन हो चुका है, लेकिन ज्ञान सिंह आज भी अपना दबदबा यहां पर बनाए हुए हैं. वह 2016 का उपचुनाव जीतकर तीसरी बार यहां से सांसद बने.
इस सीट पर 5 बार बीजेपी तो 7 बार कांग्रेस को जीत मिली है. साल 1996, 1998, 1999 और 2004 के चुनाव में बीजेपी को यहां पर लगातार जीत मिली थी. लेकिन 2009 के चुनाव में यहां पर कांग्रेस ने वापसी की और राजेश नंदिनी यहां के सांसद बने.
शहडोल लोकसभा सीट के अंतर्गत विधानसभा की 8 सीटें आती हैं. जयसिंहनगर, अनूपपुर, मानपुर, जैतपुर, पुष्पराजगढ़,बरवारा, कोटमा यहां की विधानसभा सीटें हैं. इन 8 विधानसभा सीटों में से 4 पर बीजेपी और 4 पर कांग्रेस का कब्जा हैं.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर
राहुल झारिया