बिहार की हाजीपुर लोकसभा सीट पर 6 मई को पांचवें चरण में वोट डाले गए. लोकसभा चुनाव के इस चरण में 7 राज्यों की 51 सीटों पर वोटिंग हुई. पांचवें चरण में कुल 64.04 फीसदी वोट पड़े, जबकि हाजीपुर लोकसभा सीट पर 57.79 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. अब 23 मई को वोटों की गिनती होगी और चुनाव के नतीजे जारी किए जाएंगे.
हाजीपुर लोकसभा सीट से नेशनल कांग्रेस पार्टी ने दासाई चौधरी, बहुजन समाज पार्टी ने उमेश दास, लोकजनशक्ति पार्टी ने पशुपति कुमार पारस, राष्ट्रीय जनता दल ने शिवचंद्र रामब, साथी और आपका फैसला पार्टी ने कुमारी आशिकी, सोशलिस्ट यूनिट सेंटर ऑफ इंडिया ने जिबास पासवान, जय प्रकाया जनता दल ने बलेंद्र दास और बज्जिकांचल विकास पार्टी ने राजगीर पासवान को चुनाव मैदान में उतारा है.
वहीं, अरविंद पासवान, राज कुमार पासवान और शिवानी कांत बतौर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. चुनाव आयोग ने शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे. हाजीपुर लोकसभा सीट से इस बार 11 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. अब 23 मई को वोटों की गिनती होगी और चुनाव के नतीजे जारी किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें- रामविलास पासवान के गढ़ हाजीपुर में 1957 से अब तक कौन चेहरे रहे हैं सांसदसीट का समीकरण
हाजीपुर लोकसभा सीट पर अबतक 15 बार संसदीय चुनाव हो चुके हैं, जिनमें से कांग्रेस को 4 बार, कांग्रेस (गठबंधन) को एक बार, जनता पार्टी को 2 बार, जनता दल को 4 बार, जेडीयू को 2 बार और लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) को 2 बार जीत मिली है. इस सीट पर बीजेपी और आरजेडी एक बार भी चुनाव नहीं जीत पाई हैं. रामविलास पासवान इस बार लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे, क्योंकि उन्होंने तबीयत खराब का हवाला देते हुए राज्यसभा जाने का फैसला किया है.
हाजीपुर में छह विधानसभा सीटें
हाजीपुर संसदीय क्षेत्र में 6 विधानसभा सीटें आती हैं. इनमें हाजीपुर, लालगंज, महुआ, राजा पाकर, राघोपुर और महनार विधानसभा सीटें शामिल हैं. राघोपुर और लालगंज क्षेत्र ऐसा है, जहां लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी का कब्जा रहा है. उनके बेटे तेजस्वी यादव यहीं से विधायक हैं. जीत का हिसाब देखें, तो साल 2015 के विधानसभा चुनाव में 6 में से 3 सीटों पर आरजेडी और 1-1 सीट पर बीजेपी, जेडीयू और एलजेपी ने जीत हासिल की.
लोकसभा चुनाव 2019: बिहार में ये 5 छोटे दल इस बार साबित हो सकते हैं गेमचेंजर
आपको बता दें कि चुनाव आयोग देश की 543 लोकसभा सीटों पर 7 चरणों में चुनाव करा रहा है. पांचवे चरण के लिए नोटिफिकेशन के लिए 10 अप्रैल और नामांकन के लिए 18 अप्रैल की तारीख तय की गई थी. 20 अप्रैल को स्क्रूटनी के बाद बाकी के छह चरणों समेत 6 मई के मतदान के नतीजे 23 मई को आएंगे.
Lok Sabha Election: जानिए आपके शहर में कब है वोटिंग, देखें सभी 543 सीटों की लिस्ट
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर
राहुल झारिया