देश में लोकसभा चुनावों में कुल 543 सीटों के लिए 7 चरणों में होने वाले चुनाव के तहत पहले चरण में गुरुवार को मतदान हुआ. पहले चरण में 20 राज्यों की कुल 91 सीटों को शामिल किया गया. इन 20 राज्यों में से एक उत्तराखंड की सभी पांच सीटों पर सुबह 9 बजे तक 13.34 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई. वहीं 11 बजे तक ये आंकड़ा 23.78 फीसदी, दोपहर 1 बजे तक 41.27 फीसदी, 3 बजे तक 46.59% और 5 बजे 57.85% रहा.. सुबह राजधानी देहरादून में ईवीएम खराबी की घटना सामने आई थी.
उत्तराखंड की गढ़वाल सीट की बात करें तो सुबह 9 बजे तक 10.83%, दोपहर 11 बजे तक 27.20%, दोपहर 1 बजे तक 38.51% लोगों ने मतदान किया. यहां 49.85% वोटिंग के साथ ही चुनाव संपन्न हो गया. 23 मई को मतगणना होगी.
पिछले बार के चुनावों से तुलना करें तो उत्तराखंड की पांचाें सीटों पर 2014 के चुनावों में 62.15% औसत मतदान हुआ था और गढ़वाल में ये आंकड़ा 55.03% था.यूपी-उत्तराखंड वोटिंग LIVE: इमरान मसूद बोले- बीजेपी ने नहीं निभाया राम से किया वादा
उत्तराखंड की पांच सीटों में से गढ़वाल संसदीय सीट की बात करें तो यहां से तीरथ सिंह रावत (बीजेपी), मनीष खंडूरी (कांग्रेस), दिलेंद्र पाल सिंह (उत्तराखंड क्रांति दल (डेमोक्रेटिक)), डॉ. मुकेश सेमवाल(सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया(कम्यूनिस्ट)), शांति प्रसाद भट्ट(उत्तराखंड क्रांति दल), आनंदमणि दत्त जोशी(निर्दलीय), भगवत प्रसाद (निर्दलीय), डॉ. रामेंद्र सिंह भंडारी(निर्दलीय), विनोद प्रसाद नौटियाल(निर्दलीय) चुनाव मैदान में हैं.
पौड़ी गढ़वाल सीट पर अमूमन कांग्रेस और बीजेपी का कब्जा रहा है. बीजेपी ने यहां से मौजूदा सांसद भुवन चंद्र खंडूरी का टिकट काटकर तीरथ सिंह रावत पर भरोसा जताया है.
गढ़वाल लोकसभा सीट: बीजेपी ने काटा मौजूदा सांसद भुवन चंद्र का टिकट
उत्तराखंड की कुल पांच सीटों पर 7854023 मतदाताओं में से 4053944 पुरुष, 3711220 महिलाएं और 259 थर्ड जेंडर हैं. इसके लिए 11235 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. चुनाव मैदान में 52 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं.
2014 का जनादेश
2014 में मोदी लहर के दौरान इस सीट से उत्तराखंड के पूर्व सीएम भुवन चंद्र खंडूरी ने शानदार जीत हासिल की. बीसी खंडूरी ने अपने निकटत्तम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के हरक सिंह रावत को 1 लाख 84 हजार 526 वोटों से हराया. खंडूरी को चार लाख 5 हजार 690 वोट मिले जबकि हरक सिंह रावत को 2 लाख 21 हजार 164 वोट मिले. 2014 के आम चुनाव में यहां 53.74 फीसदी वोटिंग हुई थी.
गढ़वाल लोकसभा सीट: BJP के पास बीसी खंडूरी का विकल्प खोजने की चुनौती
2014 के लोकसभा चुनाव में इस सीट पर 12, 69, 083 मतदाता थे. पिछले आम चुनाव में यहां पुरुष मतदाताओं की संख्या 6 लाख 52 हजार 891 थी, जबकि महिला वोटर्स का आंकड़ा 6 लाख 16 हजार 192 था. यहां पर मतदान का प्रतिशत 53.74 रहा था. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक 2017 के विधान सभा चुनाव में में यहां मतदाताओं की संख्या बढ़कर लगभग 14 लाख हो गई थी.
उत्तराखंड में 2009 के चुनावों में 53.33 फीसदी और 2014 में 61.63 मतदान हुआ था. प्रदेश में 2009 के पहले चरण में हुए मतदान की बात करें तो 2009 में ये आंकड़ा 53.33 रहा और 2914 में 61.62 पहुंचा था.
गौरतलब है कि चुनाव के पहले चरण में 18 मार्च को नोटिफिकेशन जारी किए जाने के बाद 25 मार्च को नामांकन की आखिरी तारीख थी. अंतिम चरण में वोटिंग 19 मई को होगी, जिसके बाद पूरे देश के चुनाव नतीजों का ऐलान 23 मई को किया जाएगा.
प्रथम चरण में 91 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में हो रहे चुनावों में 14 करोड़ 21 लाख और 69 हजार से अधिक मतदाता कुल 1279 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने जा रहे हैं. लोकसभा सीटों की संख्या के मामले में पहला चरण सात चरणों में तीसरा सबसे बड़ा चरण है. इस चुनाव के लिए 20 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में 1 लाख 70 हजार से अधिक पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. इस चुनाव में 7764 थर्ड जेंडर मतदाता भी मताधिकार का उपयोग करेंगे.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर
राहुल झारिया