Hyderabad Lok Sabha chunav Result 2019: असदुद्दीन ओवैसी की बादशाहत बरकरार, बड़े अंतर से जीते

तेलंगाना की हैदराबाद लोकसभा सीट पर मतगणना पूरी हो चुकी है. जिसमें ऑल इंडिया मजलिस-ए-इस्तेहादुल मुसलमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने अपने प्रति‍द्ंवदियों से 282186 वोटों के  अंतर से जीत दर्ज की है.

Advertisement
Hyderabad Lok Sabha Election Result 2019 Hyderabad Lok Sabha Election Result 2019

राहुल झारिया

  • नई दिल्ली,
  • 23 मई 2019,
  • अपडेटेड 6:47 PM IST

तेलंगाना की हैदराबाद लोकसभा सीट पर मतगणना पूरी हो चुकी है. जिसमें ऑल इंडिया मजलिस-ए-इस्तेहादुल मुसलमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने अपने प्रति‍द्ंवदियों से 282186 वोटों के  अंतर से जीत दर्ज की है.

क्‍या रहा 2019 का जनादेश

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इस्तेहादुल मुसलमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी 517239  वोटों के साथ जीते. वहीं भारतीय जनता पार्टी से डॉ. भगवंत राव 235285 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर और तेलांगना राष्‍ट्र समि‍ति के श्रीकांत 63239 वोटों के साथ तीसरे पायदान पर रहे. बता दें कि इस लोकसभा सीट पर पहले चरण में वोटिंग हुई और 44.75 फीसदी मतदान हुआ था.

Advertisement

कांग्रेस का गढ़ रही हैदराबाद सीट में अब ओवैसी परिवार की बादशाहत

कौन-कौन थे उम्मीदवार

हैदराबाद से ऑल इंडिया मजलिस-ए-इस्तेहादुल मुसलमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी मैदान में थे. इसके अलावा तेलंगाना राष्ट्र समिति से पुस्ते श्रीकांत, भारतीय जनता पार्टी से डॉ. भगवंत राव, कांग्रेस पार्टी से मोहम्मद फिरोज खान, न्यू इंडिया पार्टी से दोरनाला जय प्रकाश और समाजवादी फॉरवर्ड ब्लॉक से के. रंगाचार्य ने यहां से चुनाव लड़ा. चुनाव आयोग के मुताबिक बीरामगंति वेंकट रमेश नायडू, डॉ हिंगोलिकर सुशील राज, के. नागराज, वी बाल कृष्णा, केए महेश्वर, मोहम्मद अब्दुल अजीम, मोहम्मद अहमद, एल अशोक नाथ और संजय कुमार शुक्ला बतौर निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे.

Lok Sabha Election Results 2019 LIVE: देखें पल-पल का अपडेट

2014 का जनादेश

पिछले लोकसभा चुनाव में हैदराबाद से AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की थी. उन्होंने बीजेपी के डॉ. भगवंत राव को 3 लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से हराया था. ओवैसी को कुल मतदान का 52.94 फीसदी यानी 6 लाख 13 हजार 868 वोट मिले थे. वहीं, भगवंत राव को 32.05 फीसदी यानी 3 लाख 11 हजार 414 वोट हासिल हुए थे. इसके अलावा तीसरे नंबर पर कांग्रेस के उम्मीदवार ए. कृष्णा रेड्डी को 49 हजार 310 और टीआरएस के राशिद शरीफ को 37 हजार 195 वोट मिले थे.  

Advertisement

सामाजिक ताना-बाना

हैदराबाद लोकसभा सीट पर कुल वोटरों की संख्या 18 लाख 23 हजार 664 है, जिनमें से 9 लाख 61 हजार 290 पुरुष और 8 लाख 62 हजार 374 महिला वोटर हैं. 2014 के लोकसभा चुनाव में यहां पर कुल 53.27 फीसदी वोटिंग हुई थी, जिनमें से पुरुष मतदाताओं का वोटिंग प्रतिशत 54.77 फीसदी और महिलाओं का वोटिंग प्रतिशत 51.59 फीसदी रहा. हैदराबाद संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में विधानसभा की सात सीटें आती हैं. इनमें मलकपेट, कारवां गोशमहल, चारमीनार, चंद्रयान गुट्टा, याकूतपुरा और बहादुरपुर विधानसभा सीटें शामिल हैं. इनमें से छह सीटें AIMIM के पास हैं, जबकि एक सीट बीजेपी के पास है.

राजनीतिक पृष्ठभूमि

हैदराबाद लोकसभा सीट पर अब तक कुल 16 बार लोकसभा चुनाव हो चुके हैं, जिनमें से आठ बार AIMIM ने जीत दर्ज की. इस सीट पर कांग्रेस को 6 बार जीत मिल चुकी है. इसक अलावा एक बार तेलंगाना प्रजा समिति और एक बार निर्दलीय उम्मीदवार ने यहां से जीत दर्ज की है. यहां से AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के पिता सुल्तान सलाहउद्दीन ओवैसी 7 बार सांसद चुने गए. उन्होंने एक बार निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जीत हासिल की, जबकि छह बार AIMIM के टिकट पर जीत पाई.

सलाहउद्दीन के बाद इस सीट पर उनके बेटे असदुद्दीन ओवैसी ने कब्जा जमाया. इससे पहले साल 1980 के दशक तक इस सीट पर कांग्रेस का कब्जा रहा. साल 1971 के लोकसभा चुनाव में इस सीट पर तेलंगाना प्रजा समिति ने जीत हासिल की थी. हैदराबाद लोकसभा सीट का परिसीमन साल 2008 में हुआ था. इस सीट में मुस्लिम वोटरों की संख्या सबसे ज्यादा है. मुस्लिम वोटरों समेत कुल अल्पसंख्यक वोटों की संख्या 65 फीसदी है. साल 2011 की जनगणना के मुताबिक यहां की आबादी 21 लाख 84 हजार 467 है.

Advertisement

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement