लोकसभा चुनाव 2019 के लिए कांग्रेस पार्टी ने बुधवार दोपहर को अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने घोषणापत्र जारी करते हुए ऐलान किया कि इस चुनाव का मुद्दा सिर्फ किसानों की समस्या, रोजगार, गरीबी है, उनकी पार्टी इसी मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी. कांग्रेस ने अपना घोषणापत्र इसी के इर्द गिर्द रखा है और जिसका नाम ‘जन आवाज घोषणापत्र’ दिया गया है. घोषणापत्र की टैगलाइन 'हम निभाएंगे' दी गई है.
‘न्याय पर रहेगा मुख्य फोकस’
प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि हमारे घोषणापत्र की मुख्य बातें पंजे पर है, जो कि हमारी पार्टी का लोगो भी है. इनमें सबसे अहम न्याय योजना है जिसके तहत देश की 20 फीसदी गरीब जनता को सालाना 72 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी.
राहुल ने कहा कि पांच साल में सीधे तौर पर एक व्यक्ति को 3 लाख 60 हज़ार रुपये की मदद दी जाएगी. इसके लिए राहुल ने "गरीबी पर वार, 72 हजार" का नारा दिया.
युवाओं के लिए बड़ा ऐलान
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल ने कहा कि हिंदुस्तान के युवाओं को रोजगार खोलने के लिए किसी की परमिशन की जरूरत नहीं. शुरुआती तीन साल के लिए आपको किसी की मदद नहीं चाहिए, आप सीधा अपना रोजगार खोलिए. इसके जरिए हम 10 लाख युवाओं को सीधे ग्राम पंचायत में ही रोजगार देंगे.
किसानों के लिए अलग से आएगा बजट
राहुल गांधी ने ऐलान किया कि हम किसानों के लिए अलग से बजट लाएंगे. जैसे रेल के लिए अलग बजट होता था, वैसे ही किसानों के लिए भी अलग से बजट होगा, ताकि उन्हें पता चल सके कि उनके लिए कितना खर्च हो रहा है. राहुल ने कहा कि अगर किसान कर्ज ना चुका पाता है तो वह आपराधिक मुकदमा नहीं बल्कि सिविल मुकदमा के तहत आएगा.
शिक्षा और हेल्थकेयर पर भी फोकसअपने घोषणापत्र में राहुल गांधी ने ऐलान किया है कि हम बजट का 6 फीसदी से अधिक शिक्षा पर खर्च करेंगे. आयुष्मान योजना की आलोचना करते हुए राहुल ने कहा कि हम प्राइवेट इंशोरेंस भरोसा नहीं करते हैं, गरीब व्यक्ति को भी हाई क्वालिटी अस्पताल का एक्सेस हो.
राष्ट्रीय सुरक्षा भी एजेंडे में शामिल
राहुल ने कहा कि बीजेपी की सरकार ने देश को बांटने का काम किया, जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद की घटनाएं बढ़ रही हैं. देश की राष्ट्रीय सुरक्षा और आतंरिक सुरक्षा पर कांग्रेस का पूरा फोकस होगा.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर
कुमार विक्रांत / मौसमी सिंह / अशोक सिंघल