Chandni Chowk Lok Sabha Chunav Result 2019: फिर चला हर्षवर्धन का जादू, कांग्रेस को दी मात

Lok Sabha Chunav Chandni Chowk Result 2019 दिल्ली की चांदनी चौक लोकसभा सीट से हर्षवर्धन ने 228145 वोटों से जीत हासिल की है. उन्होंने अपने नजदीकी प्रतिदवंदी कांग्रेस उम्मीदवार को मात दी है.

Advertisement
Chandni Chowk Lok sabha Election Result 2019 Chandni Chowk Lok sabha Election Result 2019

सना जैदी

  • नई दिल्ली,
  • 23 मई 2019,
  • अपडेटेड 3:22 PM IST

राजधानी दिल्ली की चांदनी चौक लोकसभा सीट पर 23 मई को मतगणना के बाद नतीजे घोषित हो गए हैं. चांदनी चौक लोकसभा सीट से हर्षवर्धन ने 228145 वोटों से जीत हासिल की है. उन्होंने अपने नजदीकी प्रतिदवंदी कांग्रेस उम्मीदवार को मात दी है. हालांकि शरुआत में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस के बीच ही मुख्य मुकाबला माना जा रहा था. देखिए किसको कितने वोट मिले.

Advertisement

किसको कितने वोट मिले

कब और कितनी वोटिंग

चांदनी चौक सीट पर लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत 12 मई को वोट डाले गए और 62.68 फीसदी मतदान हुआ.

LIVE: यहां पढ़ें दिल्ली चुनाव मतगणना से जुड़ी हर बड़ी अपडेट

कौन-कौन प्रमुख उम्मीदवार

चांदनी चौक लोकसभा सीट पर कुल 26 उम्मीदवार किस्मत आजमाने उतरे. बीजेपी की ओर से केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, आम आदमी पार्टी से पंकज कुमार गुप्ता और कांग्रेस की ओर से जय प्रकाश अग्रवाल चुनाव मैदान में उतरे.

Lok Sabha Election Results LIVE: अबकी बार किसकी सरकार, पढ़ें पल-पल की अपडेट

2014 का जनादेश

2014 में बीजेपी के डॉ. हर्षवर्धन, आम आदमी पार्टी के आशुतोष और कांग्रेस के दिग्गज कपिल सिब्बल ने यहां से चुनाव लड़ा, लेकिन यहां डॉ. हर्षवर्धन ने 4,37,938 वोटों के साथ चुनाव जीता. तीसरे स्थान पर कांग्रेस के कपिल सिब्बल ने कुल 1,76,206 वोट हासिल किए. सिब्बल ने 2009 के चुनावों में यहां से कुल 7,80,445 वोटों में से 2,00,710 (59.67%) मतों के अंतर जीत हासिल की थी. और बीजेपी प्रत्याशी विजेंद्र गुप्ता 2,65,003 (33.96%) वोट हासिल करके दूसरे पायदान पर रहे. बीएसपी के मोहम्मद मुस्तकीम कुल वोटों में से केवल 26,486 (3.39%) पाने में ही कामयाब रहे.

Advertisement

सामाजिक ताना-बाना

चांदनी चौक देश के सबसे पुराने बाजार, कारोबारी इतिहास और दिल्ली की पुरानी गलियों-किलों वाली असल पहचान वाला इलाका है. यहां वोटों का समीकरण व्यापारी वर्ग तय करता है. आदर्श नगर, शालीमार बाग, शकूर बस्ती, त्री नगर, वजीरपुर, मॉडल टाउन, सदर बाजार, चांदनी चौक, मटिया महल और बल्लीमारान इलाके इस संसदीय क्षेत्र के तहत आते हैं. चांदनी चौक की लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों में बुनियादी मुद्दे काफी हद तक एक जैसे हैं. जिनमें अवैध अतिक्रमण, सड़कों पर ट्रेफिक का दवाब, खराब बुनियादी ढांचे जैसी नागरिक सुविधाओं, पानी की किल्लत और सीलिंग जैसी समस्याएं शामिल हैं.

चांदनी चौक सीट का इतिहास

चांदनी चौक पर 1957 से लेकर 2014 तक कुल 14 लोकसभा चुनाव हो चुके हैं. इनमें से कांग्रेस अब तक नौ बार जीत चुकी है वहीं बीजेपी चार बार यहां से जीत दर्ज कर चुकी है. 1957 के पहले आम चुनाव में कांग्रेस के राधा रमण ने जीत दर्ज की थी. उसके बाद 1962 में कांग्रेस के ही शाम नाथ ने. 1967 के आम चुनावों में बीजेएस के आर गोपाल बाजी पलटते हुए यहां से जीतने में कामयाब रहे. 1971 में सुभद्रा जोशी ने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़कर फिर से इस सीट को कांग्रेस की झोली में डाल दिया.

Advertisement

1977 में फिर बाली पलटी और ये सीट बीएलडी के कब्जे में चली गई. हालांकि 1980, 1984 और 1989 में कांग्रेस इस सीट पर काबिज रही. 1991 में बीजेपी से ताराचंद खंडेलवाल यहां से जीतकर संसद पहुंचे. 1996 में कांग्रेस के जय प्रकाश अग्रवाल यहां से सांसद बने. इसके बाद 1998 और 1999 में बीजेपी के विजय गोयल को जनता ने चुनकर संसद भेजा. 2004 और 2009 में कपिल सिब्बल के हक में फैसला गया. वर्तमान में बीजेपी के डॉ. हर्षवर्धन यहां से सांसद हैं. कांग्रेस के कपिल सिब्बल अब तक लगातार दो बार इस निर्वाचन क्षेत्र से सांसद रह चुके हैं. उनकी चांदनी चौक में मजबूत पकड़ मानी जाती है.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement