बीजेपी को हराने के लिए सपा-बसपा गठबंधन का समर्थन करेगी भीम आर्मी

Bhim Army Chief चंद्रशेखर आजाद ने एक रैली को संबोधित करते हुए यूपी में सपा और बसपा के चुनावी गठबंधन को स्वागत किया. साथ ही उन्होंने बीजेपी को यूपी में हराने के लिए इस गठबंधन को पूरी तरह से समर्थन देने का भी ऐलान किया.

Advertisement
भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद(फाइल फोटो-@BhimArmyChief) भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद(फाइल फोटो-@BhimArmyChief)

राहुल झारिया

  • नई दिल्ली,
  • 14 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 7:04 AM IST

भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद ने रविवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को आने वाले लोकसभा चुनावों मे पटखनी देने के लिए भीम आर्मी समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी(सपा-बसपा) गठबंधन का समर्थन करेगी.

चंद्रशेखर आजाद उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में संत रविदास छात्रावास में आयोजित एक रैली को संबोधित कर रहे थे. बताया जाता है कि भीम आर्मी द्वारा संचालित भीम स्कूल के शिक्षकों को सम्मानित करने के लिए ये रैली रखी गई थी.

Advertisement

उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि उतर प्रदेश में बीजेपी को हराने के लिए एक सामाजिक गठबंधन बने. सपा-बसपा के गठबंधन से उनका यह सपना पूरा हुआ है. यह गठबंधन बीजेपी को उत्तर प्रदेश में रोकने का काम करेगा.

भीम आर्मी चीफ ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों से कहा कि अगर बीजेपी ने किसी दलित को भी पार्टी से टिकट दिया तो भी उसे वोट मत देना.

एक ट्वीट के जरिए भीम आर्मी चीफ ने कहा, मैं कोई चुनाव नहीं लड़ने वाला हूं और पूरी तरह गठबंधन के साथ हूं. 2019 में बीजेपी को हराना ही हमारा एकमात्र लक्ष्य है. इसलिए सभी संविधान बचाने की लड़ाई लड़ने वाले दलों को एक साथ आने की जरूरत है. तभी बीजेपी को हराना आसान होगा. इसलिए सपा-बसपा गठबंधन में रालोद को भी साथ लेना चाहिए था.

Advertisement

इस रैली के लिए भीम आर्मी ने लोगों से इसमें हिस्सा लेने की अपील की थी. साथ ही पार्टी प्रमुख ने उत्तर प्रदेश में कई रैलियों की परमिशन रद्द किए जाने के आरोप लगाए थे.

बता दें कि उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों के लिए सपा और बसपा के बीच गठबंधन का अखिलेश यादव और मायावती ने शनिवार को ऐलान किया. इसके बाद राजद(राष्ट्रीय जनता दल) नेता तेजस्वी यादव ने रविवार की शाम को लखनऊ में मायावती के आवास पर जाकर मुलाकात की. साथ ही वे सोमवार को अखिलेश यादव से मुलाकात करने जा रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement