अल्मोड़ा लोकसभा सीट: BJP और कांग्रेस ने पिछले बार के चेहरों को दोहराया

पहले चरण के चुनावों में 20 राज्यों की कुल 91 सीटों को शामिल किया गया है. जिसमें से उत्‍तराखंड की अल्मोड़ा भी एक है. यहां से कुल 6 उम्‍मीदवार की किस्‍मत का फैसला 11 अप्रैल को होगा और नतीजे 23 मई को आएंगे.

Advertisement
सांकेतिक तस्‍वीर सांकेतिक तस्‍वीर

राहुल झारिया

  • नई दिल्ली,
  • 30 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 4:32 PM IST

देश में लोकतंत्र के महाकुंभ यानी आम चुनावों की घोषणा की जा चुकी है. चुनाव आयोग ने देश की 543 संसदीय सीटों पर सात चरणों में चुनाव कराए जाने का ऐलान कर दिया है. नई सरकार बनाने के लिए 11 अप्रैल से प्रक्रिया की शुरुआत की जानी है. जिसमें 91 सीटों पर वोट डाले जाएंगे, ये चुनाव का पहला चरण होगा. अंतिम चरण में वोटिंग 19 मई को होगी, जिसके बाद पूरे देश के चुनाव नतीजों का ऐलान 23 मई को किया जाएगा.

Advertisement

पहले चरण के चुनावों में 20 राज्यों की कुल 91 सीटों को शामिल किया गया है. जिसमें से उत्‍तराखंड की अल्मोड़ा भी एक है. अल्मोड़ा संसदीय सीट से कुल 11 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन भरा था. जिसमें से एक ने अपना नाम वापस ले लिया  है और 4 का नामांकन रद्द होने के बाद 6 को चुनाव आयोग से हरी झंडी मिल गई है. जिनमें अजय टम्टा(बीजेपी), प्रदीप टम्टा(कांग्रेस), सुदंर धौनी(बीएसपी), केएल आर्या(उत्‍तराखंड क्रांति दल), द्रोपदी वर्मा(उत्‍तराखंड क्रांति दल(डेमोक्रेटिक)), एडवोकेट विमल आर्या(उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी) शामिल हैं.

बीजेपी ने वर्तमान सांसद अजय टम्टा को टिकट देकर दोबारा भरोसा जताया है.  वहीं कांग्रेस ने भी अपने पिछले बार के उम्मीदवार को चुनावी दंगल में उतारा है. यह सीट अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित है. 

2014 का जनादेश

2014 के लोकसभा चुनाव में मोदी लहर का असर इस सीट पर भी देखने को मिला. 2009 में हार का स्वाद चखने वाले अजय टम्टा इस बार 95 हजार 690 वोटों से चुनाव जीते. अजय टम्टा को कुल 3 लाख 48 हजार 186 वोट मिले, जबकि कांग्रेस कैंडिडेट प्रदीप टम्टा को 2 लाख 52 हजार 496 वोट मिले. अजय टम्टा को मोदी मंत्रिमंडल में जगह मिली और उन्हें कपड़ा राज्य मंत्री बनाया गया.

Advertisement

2014 के लोकसभा चुनाव में इस सीट पर 12 लाख 54 हजार 328 मतदाता थे. इनमें से कुल 6 लाख 56 हजार 525 मतदाताओं ने वोट डाला था. आंकड़ों के मुताबिक इस सीट पर पुरुष मतदाता 3 लाख 12 हजार 965 हैं, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 3 लाख 43 हजार 560 है.

गौरतलब है कि चुनाव के पहले चरण में 18 मार्च को नोटिफिकेशन जारी किए जाने के बाद 25 मार्च को नामां‍कन की आखिरी तारीख थी. दूसरे दिन स्‍क्रूटनी के बाद तय नामों पर 11 अप्रैल को संसदीय क्षेत्र के मतदाता अपने पसंदीदा प्रत्‍याशी के नाम पर मुहर लगाएंगे.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement