चुनाव आयोग ने रविवार को लोकसभा चुनाव 2019 का औपचारिक ऐलान कर दिया. दिल्ली के विज्ञान भवन में चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए ने 337 सीटों पर जीत हासिल की थी. इसमें बीजेपी को अकेले 283 सीटें मिली थी. 30 साल के बाद किसी एक पार्टी के बहुमत मिला था और प्रधानमंत्री की कुर्सी पर नरेंद्र मोदी विराजमान हुए थे.
किस राज्य में किस पार्टी को कितनी सीटें
अंडमान एंड निकोबार, कुल सीट: 1
बीजेपी 1
आंध्र प्रदेश, कुल सीट: 42 (तेलंगाना और सीमांध्र)
बीजेपी 3कांग्रेस 2
टीआरएस 11
टीडीपी 16
एमआईएम 01
वाईएसआर कांग्रेस 09
अरुणाचल प्रदेश कुल सीट- 2
बीजेपी 01कांग्रेस 01
असम, कुल सीट- 14
बीजेपी 07कांग्रेस 03
एआईडीयूएफ 03
निर्दलीय 01
बिहार, कुल सीट- 40
बीजेपी 22एलजेपी 06
आरएलएसपी 03
कांग्रेस 02
एनसीपी 01
आरजेडी 04
जेडीयू 02
चंडीगढ़, कुल सीट- 01
बीजेपी 01छत्तीसगढ़, कुल सीट- 11
बीजेपी 09
कांग्रेस 02
दादर एवं नागर हवेली, कुल सीट- 01
बीजेपी 01दमन और दीव, कुल सीट- 01
बीजेपी 01गोवा, कुल सीट- 02
बीजेपी 02गुजरात, कुल सीट- 26
बीजेपी 26हरियाणा, कुल सीट-10
बीजेपी 07कांग्रेस 01
आईएनएलडी 02
हिमाचल प्रदेश, कुल सीट- 04
बीजेपी 04जम्मू-कश्मीर, कुल सीट- 06
बीजेपी 03पीडीपी 03
झारखंड, कुल सीट- 14
बीजेपी 13जेएमएम 01
कर्नाटक, कुल सीट- 28
बीजेपी 17कांग्रेस 09
जेडी (एस) 02
केरल, कुल सीट- 20
कांग्रेस 08सीपीएम 05
मुस्लिम लीग 02
निर्दलीय 02
आरएसपी 01
केरल कांग्रेस 01
सीपीआई 01
लक्षद्वीप, कुल सीट- 01
एनसीपी 01मध्य प्रदेश, कुल सीट: 29
बीजेपी 27कांग्रेस 02
महाराष्ट्र, कुल सीट- 48
बीजेपी 23
शिवसेना 18
एनसीपी 04
कांग्रेस 02
स्वाभिमानी पक्ष 01
मणिपुर, कुल सीट- 02
कांग्रेस 02मेघालय, कुल सीट- 02
कांग्रेस 01एनपीपी 01
मिजोरम, कुल सीट- 01
कांग्रेस 01नगालैंड, कुल सीट- 01
एनपीपी 01
दिल्ली, कुल सीट- 07
बीजेपी 07
ओडिशा, कुल सीट- 21
बीजेडी 19
बीजेपी 02
पुडुचेरी, कुल सीट- 01
एनआर कांग्रेस - 01
पंजाब, कुल सीट-13
आम आदमी पार्टी 04अकाली दल 04
कांग्रेस 03
बीजेपी 02
राजस्थान, कुल सीट- 25
बीजेपी 25सिक्किम, कुल सीट - 01
सिक्किम डिमॉक्रेटिक फ्रंट 01
तमिलनाडु, कुल सीट- 39
एआईडीएमके 37बीजेपी 01
पीएमके 01
त्रिपुरा, कुल सीट- 2
सीपीएम 02उत्तर प्रदेश, कुल सीट- 80
बीजेपी 71समाजवादी पार्टी 05
कांग्रेस 02
अपना दल 02
उत्तराखंड, कुल सीट- 05
बीजेपी 05पश्चिम बंगाल, कुल सीट- 42
तृणमूल कांग्रेस 34कांग्रेस 04
सीपीएम 02
बीजेपी 02
बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनाव के बाद देश में कई राज्यों की करीब 30 सीटों पर उपचुनाव हुए हैं. उपचुनाव के नतीजों के लिहाज से हमने यहां सीटों आंकड़ा नहीं दिया है.
कुबूल अहमद