धर्म के आधार पर आरक्षण असंवैधानिक, कर्नाटक में अमित शाह ने दिए बड़े संकेत

कर्नाटक के हासन में एक चुनावी रैली के दौरान गृह मंत्री अमित शाह कांग्रेस पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि वोट बैंक के लिए पीएफआई को खुली छूट दी गई. उन्होंने धर्म के आधार पर आरक्षण को असंवैधानिक बताया और कहा कि हम अपनी बात पर अटल हैं. जो कुछ भी कहा है उसे जमीन पर उतारेंगे.

Advertisement
कर्नाटक के हासन में कांग्रेस पर बरसे अमित शाह कर्नाटक के हासन में कांग्रेस पर बरसे अमित शाह

हिमांशु मिश्रा

  • हासन,
  • 24 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 8:16 PM IST

कर्नाटक के हासन में एक चुनावी रैली में गृह मंत्री अमित शाह जेडीएस और कांग्रेस पर जमकर बरसे. शाह ने कहा, 'धर्म के आधार पर आरक्षण असंवैधानिक है और हमने 4% मुस्लिम आरक्षण पर जो कुछ भी कहा है, हम उसे जमीन पर लागू करेंगे. कांग्रेस को इस पर अपना स्टैंड स्पष्ट करना चाहिए.'

उन्होंने रैली के दौरान कहा, 'जेडीएस परिवारवाद वाली पार्टी हैं और सत्ता के लिए कंग्रेस से गठजोड़ करती है.' गृह मंत्री शाह ने कहा, 'हमारे दो लिंगायत नेताओं के शामिल होने से कांग्रेस थोड़ी खुश है, लेकिन कांग्रेस को लिंगायतों के लिए बोलने का कोई अधिकार नहीं है. कर्नाटक के इतिहास में उन्होंने केवल दो बार राज्य में लिंगायत नेतृत्व को मौका दिया है और दोनों ही अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाए. अतीत में एक मुख्यमंत्री को इंदिरा गांधी ने और दूसरे को राजीव गांधी ने हटा दिया था.'

Advertisement

जगदीश शेट्टर के जाने से कोई फर्क नहीं: शाह

वहीं, जगदीश शेट्टर के पाला बदलकर कांग्रेस में शामिल हो जाने पर शाह ने कहा, 'जगदीश शेट्टर चुनाव हारने जा रहे हैं, उनके कांग्रेस में शामिल होने से बीजेपी को कोई नुकसान नहीं हुआ है और उन्हें बीजेपी से हटाए जाने का कारण पता है.'

उन्होंने कहा, 'हमने जीतने की क्षमता और मेरिट के आधार पर टिकट बांटे हैं." वंशवाद की राजनीति पर गृह मंत्री ने कहा कि हमने जेडीएस जैसे किसी परिवार को पार्टी नहीं सौंपी है.

वोट बैंक के लिए पीएफआई को दी खुली छूट: अमित शाह

शाह ने रैली के दौरान कहा कि वोट बैंक के लिए पीएफआई को हमेशा खुली छूट दी गई, जबकि ये हमेशा देश विरोधी गतिविधियों में शामिल रहा है. हमने पीएफआई को बैन करने का काम किया है.

Advertisement

गृह मंत्री ने कहा, 'चुनाव के बाद कांग्रेस और जेडीएस दोनों गठबंधन करेंगे, यह दोनों पार्टियों की सामान्य रणनीति है, इसलिए बीजेपी को चुनें और पूर्ण बहुमत दें, हम पीएम के आदर्शों पर चलेंगे और राज्य को विकास देंगे.'

कर्नाटक में शाह ने गिनाए विकास के काम

रैली के दौरान अमित शाह ने कहा, विपक्ष महादयी मुद्दे को उठा रहा है जबकि 1980 में नवलगुंड में कांग्रेस ने महादयी आंदोलन में एक व्यक्ति को गोली मार दी थी.

कर्नाटक के विकास को लेकर उन्होंने कहा, '7 शहरों, बेंगलुरु, दावणगेरे, हुबली-धारवाड़, शिवमोग्गा को स्मार्ट शहरों से जोड़ा गया है,  हावेरी में हमने एक मेगा डेयरी स्थापित की है.'

शाह ने कहा, गन्ना किसानों के लिए कांग्रेस के जमाने में 2100 एमआरपी थी, जबकि बीजेपी के शासन में एमआरपी 3100 रुपये है. उन्होंने कहा कि धारवाड़ में 21 कंपनियों की स्थापना हुई है, जिससे 10 हजार लोगों को रोजगार मिला है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement