Karnataka BJP Manifesto: आधा लीटर दूध से समान नागरिक संहिता तक, ये हैं कर्नाटक में बीजेपी के चुनावी वादे

कर्नाटक चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम बोम्मई और पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा ने पार्टी का विजन डॉक्यूमेंट 'प्रजा ध्वनि' जारी किया है.

Advertisement
कर्नाटक चुनाव के लिए बीजेपी का घोषणा पत्र जारी कर्नाटक चुनाव के लिए बीजेपी का घोषणा पत्र जारी

नागार्जुन

  • बेंगलुरु,
  • 01 मई 2023,
  • अपडेटेड 2:03 PM IST

कर्नाटक चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम बोम्मई और पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा ने पार्टी का विजन डॉक्यूमेंट 'प्रजा ध्वनि' जारी किया. बीजेपी ने अपने मेनिफेस्टो में कर्नाटक में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने का वादा किया है. 

बीजेपी ने अपने मेनिफेस्टो में 7 'A' को ध्यान में रखा है. इनमें Anna, Akshara, Aarogya, Abhivruddhi, Aadaya और Abhaya शामिल हैं. इसके साथ ही बीजेपी ने बीपीएल कार्ड धारकों को तीन फ्री कुकिंग गैस सिलेंडर देने का वादा किया है. इसके अलावा हर वार्ड में एक अटल आहार केंद्र स्थापित करने और पोषण स्कीम के तहत हर बीपीएल कार्ड धारक परिवार को आधा लीटर नंदिनी दूध देने का वादा किया है. 

Advertisement

बीजेपी ने गरीब लोगों को राज्य में 10 लाख घर देने की भी घोषणा की है. वहीं सामाजिक न्याय निधि स्कीम के तहत एससी-एसटी महिलाओं को पांच साल के लिए 10 हजार रुपये की एफडी करने का वादा किया है. इसके साथ ही बीजेपी ने वादा किया है कि वह कर्नाटक अपार्टमेंट स्वामित्व अधिनियम, 1972 में सुधार करेगी. इसके लिए कर्नाटक रेजिडेंट्स वेलफेयर कंसल्टेटिव कमेटी का गठन किया जाएगा, जोकि बेंगलुरु में अपार्टमेंट में रहने वालों के लिविंग स्टैंडर्ड में सुधार करेगा. 

मेनिफेस्टो पर सीएम बोम्मई क्या बोले? 

वहीं मेनिफेस्टो को जारी करते हुए सीएम बसवराज बोम्मई ने कहा कि राज्य के विकास में मेनिफेस्टो को ध्यान में रखा जाता है. हम मजबूत राज्य में विश्वास करते हैं जो मजबूत केंद्र की ओर ले जाएगा. ये जनता का घोषणापत्र है. इस घोषणा पत्र को सुधाकर एंड टीम ने तैयार किया है. उन्होंने लोगों और विशेषज्ञों से राय भी ली है. 

Advertisement

कर्नाटक में बीजेपी के प्रमुख वादे 

1- बीपीएल परिवारों को हर साल तीन फ्री गैस सिलेंडर उगाड़ी, गणेश चतुर्थी और दीपावली के मौकों पर दिए जाएंगे  

2- नगर निगम के प्रत्येक वार्ड में किफायती, गुणवत्ता वाला और स्वस्थ भोजन देने के लिए अटल आचार केंद्र स्थापित होंगे 

3- पोषण योजना के तहत बीपीएल परिवार को हर दिन आधा लीटर नंदिनी दूध और हर महीने पांच किलो श्री अन्न श्री धन्य राशन किट मुहैया कराई जाएगी 

4- समान नागरिक संहिता लागू करने के लिए एक उच्च स्तरीय समिति बनाई जाएगी  

5- बेघरों के लिए दस लाख मकान तैयार किए जाएंगे  

6- एससी एसटी घरों की महिलाओं लिए पांच साल की 10 हज़ार रुपये की एफडी कराई जाएगी 

7- सरकारी स्कूलों को विश्व स्तरीय मानदंडों के अनुसार अपग्रेड किया जाएगा  

8- सीनियर सिटीजन के लिए हर साल मुफ़्त हैल्थ चेक अप होगा  

9- कल्याण सर्किट, बनवासी सर्किट, परशुराम सर्किट, कावेरी सर्किट, गंगापुरा सर्किट के लिए 2500  करोड़ अलॉट किए जाएंगे 

10 - 5 लाख के लोन पर कोई ब्याज नहीं लगेगा 

11- 5 किलो चावल और 5 किलो मोटा अनाज देने का ऐलान 

12- किसानों को बीज के लिए 10 हजार रुपये दिए जाएंगे

चुनाव से पहले मुस्लिम कोटा किया खत्म 

विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने कर्नाटक में मुसलमानों के लिए चार फीसदी आरक्षण को खत्म कर दिया था. उन्हें अब 10 प्रतिशत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) श्रेणी में ले जाया जाएगा. इसके साथ ही राज्य के आरक्षण कोटा में बड़े बदलाव किए थे. अब राज्य में एससी को 17% आरक्षण दिया जाएगा. वहीं लिंगायत-वोक्कालिगा समुदाय के लिए आरक्षण में बढ़ोतरी की गई है. बोम्मई सरकार ने आरक्षण कोटा 50 फीसदी से बढ़ाकर 56 प्रतिशत कर दिया है. 

Advertisement

कर्नाटक में 10 मई को होगा चुनाव 

आपको बता दें कि कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए एक ही चरण में मतदान 10 मई को होगा और 13 मई को नतीजे घोषित किए जाएंगे. यहां पिछली बार मई 2018 में विधानसभा चुनाव हुए थे. कर्नाटक में 224 विधानसभा सीटें हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 104 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं, कांग्रेस ने 80 और जेडी(एस) ने 37 सीटें जीती थीं. हालांकि, किसी दल को बहुमत नहीं मिला था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement