PM बोले- कर्नाटक में कांग्रेस का 2+1 फॉर्मूला, सिद्धारमैया का जवाब- 2 Reddys + 1 Yeddy

PM मोदी ने चामराजनगर में कहा कि कर्नाटक में 2+1 का फॉर्मूला चल रहा है, ये कुछ नहीं कांग्रेस के फैमिली फॉर्मूला का कर्नाटक वर्जन है. सिद्धारमैया खुद दो सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं कि कहीं से बच जाएंगे, खुद जहां से पहले लड़े थे वहां बेटे को भेज दिया है.

Advertisement
सिद्धारमैया (फाइल फोटो) सिद्धारमैया (फाइल फोटो)

अमित कुमार दुबे

  • बेंगलुरु,
  • 01 मई 2018,
  • अपडेटेड 10:21 PM IST

कर्नाटक चुनावी प्रचार में जुबानी जंग चरम पर है. खासकर बीजेपी-कांग्रेस के बड़े नेता चुनावी सभा से लेकर सोशल मीडिया पर जमकर एक-दूसरे पर निशान साध रहे हैं. अब चुनावी समर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कूद गए हैं. मंगलवार को पीएम मोदी ने कर्नाटक में 3 रैलियां कीं. चामराजनगर में लोगों को संबोधित किया और राहुल गांधी-सिद्धारमैया पर जमकर वार किया. कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया भी जवाब देने में देरी नहीं कर रहे हैं.

Advertisement

PM मोदी ने चामराजनगर में कहा कि कर्नाटक में 2+1 का फॉर्मूला चल रहा है, ये कुछ नहीं कांग्रेस के फैमिली फॉर्मूला का कर्नाटक वर्जन है. सिद्धारमैया खुद दो सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं कि कहीं से बच जाएंगे, खुद जहां से पहले लड़े थे वहां बेटे को भेज दिया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि जहां पर भी कांग्रेस होती है वहां अपराध होता है, भ्रष्टाचार होता है और विकास रुक जाता है.

इसका जवाब सिद्धारमैया ने ट्वीट कर दिया. सिद्धारमैया ने लिखा, 'आपने 2014 के लोकसभा चुनाव में दो जगह (वाराणसी/वडोदरा) चुनाव लड़ा था, क्या आपमें भी डर था. आप 56 इंच सीने वाले व्यक्ति हैं, आपके पास कोई चतुर जवाब होगा. आप दो सीटों की बात को भूलिए सर. आपकी पार्टी कर्नाटक में 60-70 सीट भी नहीं जीत पाएगी.'

Advertisement

वहीं पीएम मोदी के 2+1 फॉर्मूले के जवाब भी सिद्धारमैया ने ट्वीट से ही दिया. उन्होंने 2+1 का मतलब (2 Reddys + 1 Yeddy) दो रेड्डी ब्रदर्स और एक येदियुरप्पा बताया. सिद्धारमैया ने कहा कि पीएम मोदी को इस फॉर्मूले के बारे में भी कुछ कहना चाहिए.

इसके अलावा सिद्धारमैया ने कहा कि कर्नाटक में जो अपराध बढ़ने की बात पीएम मोदी कर रहे हैं वो बिल्कुल निराधार है. केवल राजनीतिक उद्देश्य से वो इस प्रकार के आरोप लगा रहे हैं. सिद्धारमैया ने कहा, 'मैं पीएम मोदी को चुनौती देता हूं कि वो क्राइम और कानून-व्यवस्था को लेकर खुले मंच में मेरे साथ बीजेपी शासित राज्यों से कर्नाटक की तुलना कर लें.

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने चामराजनगर की रैली में राहुल गांधी पर भी सीधा हमला बोला. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, 'कांग्रेस अध्यक्ष ने मुझे चुनौती दी है कि अगर वह 15 मिनट संसद में बोलेंगे तो मैं वहां बैठ नहीं पाऊंगा, लेकिन वह अगर 15 मिनट बोलेंगे यह भी बड़ी बात है.'

प्रधानमंत्री ने कहा कि हम कांग्रेस के अध्यक्ष के सामने नहीं बैठ सकते हैं, आप नामदार हैं हम कामदार हैं. हम तो अच्छे कपड़े भी नहीं पहन सकते हैं आपके सामने कैसे बैठेंगे. पीएम ने तंज कसते हुए कहा, 'आप (राहुल) जिस भाषा में भी बात कर सकें, हाथ में कागज लिए बगैर कर्नाटक सरकार की उपलब्धियां ही जनता के सामने बोल दीजिए.'

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement