कांग्रेस ने बीजेपी और जेडीएस नेता कुमारस्वामी के बीच अंदर ही अंदर चुनावी गठबंधन का आरोप लगाया है. कांग्रेस का आरोप है कि कुमारस्वामी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बीच दिल्ली में मुलाकात हुई थी. 13 अप्रैल को एक चॉर्टर्ड प्लेन से कुमार स्वामी के दिल्ली आने के कागजात भी हैं. हालांकि, देवगौड़ा ने साफ-साफ कहा है कि उनकी पार्टी कभी भी बीजेपी के साथ नहीं जाएगी.
बीजेपी-जेडीएस के बीच मैच फिक्सिंग: कांग्रेस
वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के सी वेणुगोपाल ने आज कहा कि कर्नाटक में विधानसभा चुनाव में मौजूदा सिद्धरमैया सरकार और पूर्ववर्ती बी एस येदियुरप्पा सरकार के बीच मुकाबला है और यहां मोदी का कुछ खास असर नहीं है. उन्होंने बीजेपी और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा की जेडीएस के बीच मैच फिक्सिंग का आरोप लगाया. वेणुगोपाल ने पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के इस आरोप का समर्थन किया कि देवगौड़ा की पार्टी भाजपा की ‘ बी टीम ’ है.
उन्होंने कहा कि देवगौड़ा के पुत्र और पूर्व मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने सिद्धरमैया को हरवाने की मंशा से बार-बार चामुंडेश्वरी का दौरा किया. सिद्धरमैया जिन दो सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं उसमें चामुंडेश्वरी भी एक है.
मैं ‘किंग’ बनूंगा, ‘किंगमेकर’ नहीं : कुमारस्वामी
एच डी कुमारस्वामी का कहना है कि वह 'किंगमेकर' नहीं बनेंगे बल्कि राज्य के लोग आगामी विधानसभा चुनाव में उन्हें 'किंग' के रूप में आशीर्वाद देंगे. दरअसल चुनाव पूर्व सर्वेक्षणों में राज्य में त्रिशंकु विधानसभा का अनुमान जताया गया है जिसमें जेडीएस किंगमेकर के रूप में उभर सकती है.
कर्नाटक की 225 सदस्यीय विधानसभा के लिए 12 मई को चुनाव होंगे. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के इस आरोप पर कि जेडीएस बीजेपी की 'बी टीम' है, कुमारस्वामी ने कहा कि उनकी राय में सिद्धारमैया बीजेपी की 'बी टीम' हैं.
अमित कुमार दुबे