गुजरात चुनाव का दो चरणों में मतदान हुआ है. पहले चरण में सौराष्ट्र-कच्छ और राज्य के दक्षिणी हिस्सों के 19 जिलों की 89 सीटों पर वोटिंग हुई थी. आजतक के Exit Poll के मुताबिक, गुजरात में बीजेपी को 129 से 152 सीटें मिल सकती हैं जबकि कांग्रेस को 16 से 30 सीट, आम आदमी पार्टी को 9 से 21 और अन्य को 2 से 6 सीटें मिलने का अनुमान है. तो क्या गुजरात में मोदी के आगे विपक्ष हुआ फेल? जानिए क्या है मोदी का चुनावी फैक्टर.