हार्दिक पटेल का भगवा अवतार! खुद को रामभक्त बताने के बाद अब व्हाट्सऐप बायो से कांग्रेस गायब

वॉट्सऐप की नई डीपी (डिस्पले पिक्चर) में हार्दिक पटेल (hardik patel) भगवा गमछा पहने दिख रहे हैं. वॉट्सऐप पर लगाई गई उनकी नई फोटो से कयास लगाए जाने लगे हैं.

Advertisement
भगवा गमछे के साथ दिखे हार्दिक पटेल भगवा गमछे के साथ दिखे हार्दिक पटेल

गोपी घांघर

  • अहमदाबाद,
  • 25 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 12:18 PM IST
  • हार्दिक पटेल ने वॉट्सऐप और टेलीग्राम की डिस्पले फोटो बदली
  • इससे पहले हार्दिक पटेल ने खुद को रामभक्त बताया था

हार्दिक पटेल (hardik patel) क्या कांग्रेस का दामन छोड़ जल्द भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में आने वाले हैं? वॉट्सऐप पर लगाई गई उनकी नई फोटो से लग रहे कयास और मजबूत हो गए हैं. वॉट्सऐप की नई डीपी (डिस्पले पिक्चर) में हार्दिक पटेल भगवा गमछा पहने दिख रहे हैं. हार्दिक पटेल ने वॉट्सऐप और टेलीग्राम की डिस्पले फोटो बदली है.

हार्दिक पटेल फिलहाल गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हैं. लेकिन बीते कुछ वक्त से वह कांग्रेस नेतृत्व से नाराज चल रहे हैं. कई बार वह अपनी नाराजगी खुलकर जता भी चुके हैं. उन्होंने यहां तक कह दिया था कि कांग्रेस में उनकी हालत ऐसी हो गई है जैसे नए दूल्हे की नसबंदी करा दी हो. यहां वह कहना चाह रहे थे कि उनके पास पार्टी में फैसला लेने की कोई पावर नहीं है.

Advertisement

आजतक से बातचीत में हार्दिक पटेल ने कहा था कि उनकी नाराजगी राहुल गांधी, प्रियंका गांधी या सोनिया गांधी से नहीं है, बल्कि स्टेट लीडरशिप से है.

हार्दिक पटेल ने वॉट्सऐप और टेलीग्राम की डिस्पले फोटो बदली है

 

खुद को बताया था रामभक्त

हार्दिक पटेल ने पिछले हफ्ते ही खुद को रामभक्त कहा था. हार्दिक ने खुद को रामभक्त कहते हुए कहा था कि हिंदू होने पर उन्हें गर्व है. हार्दिक पटेल ने अपने पिता के मृत्यु संस्कार पर चार हजार भगवत गीता बांटने की बात कही थी और बोले कि हम हिंदू धर्म से हैं और हमें हिंदू होने पर बहुत गर्व है.

यह भी पढ़ें - गुजरात: आखिर क्यों बदले-बदले नजर आ रहे हैं हार्दिक पटेल?

इसके बाद गुजरात बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल ने भी हार्दिक पटेल की तारीफ की थी. जिससे हार्दिक के बीजेपी में जाने के कयास और तेज हो गए थे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement