गुजरात में कौन होगा AAP के मुख्यमंत्री पद का चेहरा? कल अरविंद केजरीवाल करेंगे ऐलान

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल शुक्रवार को गुजरात दौरे पर पहुंचेंगे. वह कल सुबह आप के सीएम चेहरे का भी ऐलान करेंगे. इससे पहले उन्होंने गुजरात की जनता से पूछा था कि वह सीएम के रूप में किस नेता को देखना चाहती है. इसके लिए उन्होंने एक टोलफ्री नंबर भी जारी किया था.

Advertisement
अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो) अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

आशुतोष मिश्रा

  • अहमदाबाद,
  • 03 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:50 AM IST

गुजरात विधानसभा चुनाव में पहली बार किस्मत आजमा रही आम आदमी पार्टी कल अपने मुख्यमंत्री पद के चेहरे का ऐलान करेगी. गुजरात दौरे पर पहुंच रहे अरविंद केजरीवाल शुक्रवार की सुबह पार्टी के चेहरे का ऐलान करेंगे. 

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने 29 अक्टूबर को सूरत में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोगों से पूछा था कि वो किसे सीएम पद पर देखना चाहते हैं. उन्होंने जनता की राय जानने के लिए एक नंबर भी जारी किया था, जिस पर कॉल और वाट्सएप के जरिए लोग 3 नवंबर यानी गुरुवार की शाम तक अपनी राय दे सकते थे.  

Advertisement

दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा था कि वह 4 नवंबर को इसके नतीजे सामने रखेंगे. इसी दौरान वह अपने मुख्यमंत्री उम्मीदवार का ऐलान करेगी. लोगों की राय जानने के लिए ई-मेल आईडी भी जारी की गई थी.  

AAP संयोजक ने बीजेपी पर साधा था निशाना 

अरविंद केजरीवाल ने इस दौरान महंगाई और बेरोजगारी को लेकर भी बीजेपी पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा कि गुजरात का युवा बेरोजगारी से परेशान है. केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि इन्होंने कई मुख्यमंत्री बदल दिए. पहले विजय रूपाणी थे. जब उन्होंने विजय रूपाणी को हटाया, तब भी जनता से नहीं पूछा और भूपेंद्र पटेल को सीएम बनाया तब भी जनता से नहीं पूछा. लेकिन आम आदमी पार्टी जनता से पूछकर तय करती है कि आप किसी मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं. 

Advertisement

किसानों पर दर्ज हुए मुकदमे 

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पाटीदार आंदोलन, किसान आंदोलन, दलित आंदोलन और सभी आंदोलनों के दौरान जो भी केस दर्ज हुए थे, हम सारे केस वापस लेंगे. पाटीदार आंदोलन से जुड़े हुए लोग हमसे मिल रहे हैं. राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के बयान पर केजरीवाल ने कहा कि आप उनसे पूछिए कि आपके कितने उम्मीदवार टिकट लेकर बिक गए. केजरीवाल को गाली देने से गुजरात के लोगों का भला होगा क्या? उनके पास गुजरात के लिए एजेंडा है? 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement