Gujarat Polls: गुजरात विधानसभा चुनाव में आज सोमवार को दूसरे और आखिरी चरण के लिए मतदान हुआ. प्रदेश के 14 जिलों की 93 विधानसभा सीटों पर सुबह 8 बजे से वोटिंग हुई. 2017 विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने इन 93 में से 51 सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि कांग्रेस को 39 और 3 सीटें निर्दलीय उम्मीदवारों को मिली थीं. वहीं आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई थी. मध्य गुजरात में भाजपा ने 37 और कांग्रेस ने 22 सीटें जीती थीं. लेकिन उत्तर गुजरात में कांग्रेस हावी रही थी और 17 सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि बीजेपी को सिर्फ 14 सीटें मिली थीं.
आखिरी चरण के लिए मतदान होने के बाद अधिकारियों ने EVM और VVPAT सील करने की कार्रवाई शुरू कर दी है.
कांग्रेस ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर पीएम मोदी की शिकायत की है. अपने पत्र में कांग्रेस ने वोट देने पहुंचे पीएम मोदी पर रोड शो का आरोप लगाया है.
गुजरात में शाम 5 बजे तक 58.70 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. इस दौरान साबरकांठा में सबसे अधिक 65.84 फीसदी वोटिंग हुई. देखें अन्य जिलों का हाल-
अहमदाबाद - 53.16%
आणंद- 59.04%
अरवल्ली - 60.18%
बनासकांठा - 65.65%
छोटाउदयपुर - 62.04%
दाहोद - 55.80%
गांधीनगर - 59.14%
खेड़ा - 62.65%
मेहसाणा - 61.01%
महीसागर - 54.26%
पंचमहल - 62.03%
पाटन - 57.28%
साबरकांठा - 65.84%
वडोदरा - 58.00%
गुजरात के विरमगाम में सुरक्षाकर्मियों ने 5 बजे तालुका स्कूल स्थित पोलिंग बूथ के गेट बंद कर दिए. इसके बाद देरी से आए किसी भी वोटर को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा.
गुजरात में दोपहर 3 बजे तक 50.51 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है.
अहमदाबाद- 44.67%
आणंद- 53.75%
अरवल्ली - 54.19%
बनासकांठा- 55.52%
छोटाउदयपुर- 54.40%
दाहोद- 46.17%
गांधीनगर- 52.05%
खेड़ा- 53.94%
मेहसाणा- 51.33%
महीसागर- 48.54%
पंचमहल- 53.84%
पाटन- 50.97%
साबरकांठा- 57.23%
वडोदरा- 49.69%
गुजरात में 1 बजे तक 34.74% वोटिंग हुई है. आईए जानते हैं कि किस जिले में कितनी वोटिंग हुई.
अहमदाबाद- 30.82%
आणंद- 37.06%
अरवल्ली - 37.12%
बनासकांठा- 37.48%
छोटाउदयपुर- 38.18%
दाहोद- 34.46%
गांधीनगर- 36.49%
खेड़ा- 36.03%
मेहसाणा- 35.35%
महीसागर- 29.72%
पंचमहल- 37.09%
पाटन- 34.74%
साबरकांठा- 39.73%
वडोदरा- 34.07%
आप के सीएम उम्मीदवार इसुदान गढ़वी ने अहमदाबाद के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला
पीएम मोदी की मां हीराबेन ने गांधीनगर में वोट डाला. इस दौरान उनके साथ उनके बेटे और पीएम मोदी के भाई पंकज मोदी भी मौजूद रहे. हीराबेन की उम्र करीब 100 साल है.
अहमदाबाद- 16.51%
आणंद- 20.38%
अरवल्ली - 20.38%
बनासकांठा- 21.02%
छोटाउदयपुर- 23.35%
दाहोद- 17.83%
गांधीनगर- 20.39%
खेड़ा- 19.63%
मेहसाणा- 20.66%
महीसागर- 17.06%
पंचमहल- 18.74%
पाटन- 18.18%
साबरकांठा- 22.18%
वडोदरा- 18.77%
गृह मंत्री अमित शाह अपने बेटे जय शाह और परिवार के साथ अहमदाबाद के नारणपुरा में वोट डाला.
गुजरात में सुबह 9 बजे तक 4.75% वोटिंग हुई है.
अहमदाबाद- 4.20%
आणंद- 4.92%
अरवल्ली - 4.99%
बनासकांठा- 5.36%
छोटाउदयपुर- 4.54%
दाहोद- 3.37%
गांधीनगर- 7.05%
खेड़ा- 4.50%
मेहसाणा- 5.44%
महीसागर- 3.76%
पंचमहल- 4.06%
पाटन- 4.34%
साबरकांठा- 5.26%
वडोदरा- 4.15%
अमित शाह परिवार के साथ अहमदाबाद के नारनपुरा में 10.30 बजे वोट डालने पहुंचेंगे. नारनपुरा पोलिंग बूथ पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए गए हैं.
पीएम मोदी ने कहा, लोकतंत्र का पर्व गुजरात, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के लोगों द्वारा बड़े उत्साह से मनाया है. मैं देश की जनता का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. उन्हें धन्यवाद देता हूं. शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराने के लिए मैं चुनाव आयोग को भी बधाई देना चाहता हूं.
पीएम मोदी ने अहमदाबाद के रानिप में एक स्कूल में बने पोलिंग बूथ पर मतदान किया. उन्होंने आम नागरिकों की तरह लाइन में लगकर ही वोटिंग की. वे पोलिंग स्टेशन तक पैदल चल कर पहुंचे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए वोट डालने के लिए गांधीनगर राजभवन से रवाना हो गए हैं. वे अहमदाबाद स्थित निशान पब्लिक स्कूल में वोट डालेंगे.
पीएम मोदी अहमदाबाद में निशान पब्लिक स्कूल में बने पोलिंग बूथ में डालेंगे वोट.
पीएम मोदी अहमदाबाद में 9 बजे वोटिंग करने पहुंचेंगे. पीएम मोदी ने दूसरे चरण में लोगों से वोट डालने की अपील की. पीएम मोदी ने कहा कि खासतौर पर युवा और महिलाएं बड़ी संख्या में वोट करने पहुंचें.
भाजपा और AAP सभी 93 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. जबकि कांग्रेस 90 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. कांग्रेस की सहयोगी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने दो सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. अन्य दलों में भारतीय ट्राइबल पार्टी (BTP) ने 12 और बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने 44 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. सोमवार को जिन 93 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा, वे अहमदाबाद, वडोदरा, गांधीनगर और अन्य जिलों में हैं.
गुजरात में दूसरे चरण के मतदान के लिए तैयारियां की जा रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह आज अहमदाबाद में ही वोट डालेंगे. पीएम मोदी निशान पब्लिक स्कूल, रानिप में अपना वोट डालेंगे. वहां से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं.
दूसरे चरण में कई चर्चित सीट हैं. इनमें मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की घाटलोडिया, पाटीदार नेता हार्दिक पटेल की वीरमगाम सीट (दोनों सीटें अहमदाबाद जिले में), अल्पेश ठाकोर की गांधीनगर दक्षिण, दलित नेता कांग्रेस के जिग्नेश मेवानी की वडगाम (बनासकांठा जिला), विधानसभा में विपक्ष के नेता सुखराम राठवा की जेतपुर (छोटा उदेपुर) सीट चर्चा में है. इसके अलावा, बीजेपी से बागी मधु श्रीवास्तव वाघोडिया (वडोदरा जिले) से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह आज अहमदाबाद में मतदान करेंगे. पीएम सुबह अहमदाबाद शहर के रानिप इलाके में एक स्कूल में स्थित मतदान केंद्र पर अपना वोट डालेंगे. केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा सांसद अमित शाह यहां नारनपुरा इलाके में नगरपालिका उप-क्षेत्रीय कार्यालय में अपना वोट डालेंगे. पीएम मोदी ने 2019 के लोकसभा चुनाव और पिछले चुनावों में भी अपना वोट डाला था. मतदान केंद्र अहमदाबाद शहर में साबरमती विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है.
गुजरात में आज होने वाले दूसरे चरण में कुल 2.51 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, इनमें 1.29 करोड़ पुरुष और 1.22 करोड़ महिलाएं शामिल हैं. 18 से 19 वर्ष की आयु के 5.96 लाख मतदाता हैं. चुनाव निकाय ने 14,975 मतदान केंद्र बनाए हैं, इसके लिए 1.13 लाख चुनाव कर्मचारियों को तैनात किया गया गया है.