गुजरात को बदनाम करने वालों से रहें सावधान, वलसाड से पीएम मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना

पीएम मोदी ने वलसाड में कहा, मैं दमन में उतरा और वलसाड पहुंचा. जिस तरह सड़कों पर लोग आशीर्वाद दे रहे थे और वलसाड में आयोजित इस विशाल जनसभा में पहुंचे वो वाकई सुखद था. पीएम ने कहा कि जो इस जनसभा को देखेगा वो जानेगा कि इसका क्या परिणाम होगा.

Advertisement
वलसाड में पीएम मोदी का भव्य रोड शो वलसाड में पीएम मोदी का भव्य रोड शो

पॉलोमी साहा

  • वलसाड ,
  • 19 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:13 PM IST

प्रधानमंत्री मोदी आज से तीन दिनों के गुजरात दौरे पर हैं. पीएम मोदी 19 नवंबर से 21 नवंबर तक तीन दिन के गुजरात दौरे पर रहेंगे. इन तीन दिनों में 8 रैलियों को संबोधित करने का प्लान है. शनिवार शाम पीएम मोदी गुजरात के वलसाड पहुंचे. यहां उन्होंने कहा, मैं दमन में उतरा और वलसाड पहुंचा. जिस तरह सड़कों पर लोग आशीर्वाद दे रहे थे और वलसाड में आयोजित इस विशाल जनसभा में पहुंचे वो वाकई सुखद था. पीएम ने कहा कि जो इस जनसभा को देखेगा वो जानेगा कि इसका क्या परिणाम होगा.

Advertisement

पीएम मोदी ने यह भी कहा कि इतनी भारी मात्रा में माताएं-बहनें यहां आई हैं. यह हमारा सौभाग्य है! बीजेपी की प्रचंड जीत का शोर चारों ओर बज रहा है. मोदी ने यह भी कहा कि गुजरात के लोगों ने नरेंद्र के रिकॉर्ड को तोड़ने और भूपेंद्र के नए रिकॉर्ड को स्थापित करने का फैसला किया है. यह चुनाव भाजपा या उसके उम्मीदवार या भूपेंद्र पटेल या नरेंद्र मोदी नहीं लड़ रहे हैं... यह चुनाव गुजरात की जनता लड़ रही है.

सुबह अरुणाचल में तो शाम गुजरात में..

बता दें कि पीएम मोदी आज दिन में कई जगहों पर कार्यक्रमों में पहुंचने के बाद गुजरात गए हैं. पीएम मोदी ने अपने दिन के शेड्यूल के बारे में बताते हुए कहा कि मैंने आज दिन की शुरुआत अरुणाचल प्रदेश में की, जहां सूरज उगता है. तो वहीं मैं दिन के अंत तक दमन में था, जहां सूरज डूबता है. बीच में मैं काशी में था और अब वलसाड में आपके बीच में हूं. लोग मुझसे पूछते हैं कि इतनी मेहनत क्यों करते हो? मुझे बताया गया है कि सर्वेक्षण, राजनीतिक टिप्पणीकार और यहां तक ​​कि लोग कह रहे हैं कि भाजपा भारी जीत दर्ज करने जा रही है. फिर इतनी मेहनत क्यों? मैं कहता हूं कि आप सही हैं... गुजरात के लोगों ने भाजपा को फिर से सत्ता में लाने का मन बना लिया है. 

Advertisement

लेकिन लोकतंत्र में मेरा भी कर्तव्य है कि मैं जनता के पास जाऊं और उन्हें किए गए कार्यों का लेखा-जोखा दूं और वोट के रूप में उनका आशीर्वाद लूं. मैं आपका सेवक हूं. 22 साल हो गए हैं और मैंने आराम नहीं किया है, जब तक मैं कर सकता हूं आपकी सेवा करूंगा.

'युवाओं के फैसले से बनेगी सरकार'

पीएम मोदी ने फर्स्ट टाइम वोटर्स का ध्यान भी अपनी ओर खींचा. उन्होंने कहा मैं पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से बात करना चाहता हूं. 25 साल का गुजरात और भारत अब आपका फैसला होगा और यह सब आपके वोट पर निर्भर करता है.

विपक्षियों पर करारा प्रहार

वलसाड में पीएम मोदी ने कहा कि गुजरात और गुजरातियों को बदनाम करने की कोशिश करने वालों से सावधान रहें. वे गुजरात को दुनिया में बदनाम करते हैं. उनसे कहो कि गुजरात के बारे में बुरा बोलना बंद करें और इसके खिलाफ नफरत न फैलाएं. गुजरात को बदनाम करने वाले इन तत्वों को गुजरात में कभी जगह नहीं मिलेगी.

कुछ ऐसा है तीन दिनों का शेड्यूल

गौरतलब है कि पीएम मोदी का चुनाव प्रचार अभियान दक्षिण गुजरात से शुरू हुआ है. सबसे पहले शनिवार शाम पीएम मोदी वलसाड पहुंचे और एक जनसभा को संबोधित किया. पीएम मोदी रात को वहीं रुकेंगे. अगले दिन रविवार सुबह 10:15 बजे सोमनाथ मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे. इसके बाद वरावल, धौराजी, अमरेली और बोटाड में चार चुनावी सभाएं होंगी. वरावल में सुबह ग्यारह बजे, धौराजी में पौने एक बजे, अमरेली में दोपहर ढाई बजे और बोटाड में शाम सवा छह बजे जन सभा होगी. 

Advertisement

गांधी नगर में ठहरेंगे पीएम मोदी 

इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी गांधी नगर आएंगे. वहां रात्रि विश्राम राजभवन में होगा. अगले दिन यानी सोमवार पीएम मोदी फिर चुनाव अभियान पर निकलेंगे. सोमवार को पीएम की तीन चुनावी सभाएं होंगी. सबसे पहले दोपहर 12 बजे सुरेंद्र नगर में जनसभा होगी, फिर दोपहर दो बजे जंबुसार में और शाम चार बजे नवसारी में चुनावी सभा होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement