पंचायत आजतक के मंच पर 'गुजरात चुनाव में सोशल मीडिया की भूमिका' मुद्दे पर गुजरात कांग्रेस आईटी सेल के चेयरमैन रोहन गुप्ता और गुजरात बीजेपी आईटी सेल के राज्य सचिव एवं प्रभारी अमित ठाकर ने अपने विचार व्यक्त किए. दरअसल गुजरात में चुनाव से पहले 'विकास गांडो थयो छे' (विकास पागल हो गया है) काफी चर्चा में है. जानिए गुजरात चुनाव में सोशल मीडिया की क्या भूमिका है.