इंडिया टुडे और एक्सिस माय इंडिया को ओपिनियन पोल में खेती, जीएसटी और नोटबंदी जैसे मुद्दों पर गुजरात की जनता की राय जानी गई है. गुजरात की 51 फीसदी जनता GST से असंतुष्ट है जबकि 38 फीसदी लोगों ने जीएसटी पर अपना संतोष जाहिर किया है. सर्वे में सामने आया है कि गुजरात में बीजेपी सरकार से 38 फीसदी किसान ही संतुष्ट हैं और 49 फीसदी किसान असंतुष्ट हैं. गुजरात में 53 फीसदी लोग नोटबंदी को अर्थव्यवस्था के लिए फायदेमंद नहीं मानते जबकि 44 फीसदी इसके पक्ष में हैं.
पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजक्ट बुलेट ट्रेन को अहमदाबाद से शुरू किया जाएगा. गुजरात की 58 फीसदी जनता मानती है कि बुलेट ट्रेन चलनी चाहिए जबकि 35 फीसदी जनता बुलेट ट्रेन चलाने के पक्ष में नहीं है.