झलोद विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के कटारा भावेशभाई जीते

गुजरात विधानसभा चुनाव में दाहोद जिले की झलोद विधानसभा चुनाव में बीजेपी की ओर महेश भाई भूरिया और कांग्रेस की ओर से भवेश भाई कटारा मैदान में हैं.

Advertisement
झलोद विधानसभा चुनाव नतीजे झलोद विधानसभा चुनाव नतीजे

मोहित ग्रोवर

  • अहमदाबाद,
  • 18 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 7:00 PM IST

गुजरात विधानसभा चुनाव में दाहोद जिले की झलोद विधानसभा चुनाव में बीजेपी की ओर महेश भाई भूरिया और कांग्रेस की ओर से भवेश भाई कटारा मैदान में थे. कांग्रेस के कटारा भावेशभाई की इस चुनाव में जीत हुई है.

अभ्यर्थी दल का नाम मत
कटारा भावेशभाई बाबूभाई इंडियन नेशनल कांग्रेस 86077
भूरिया महेशभाई सोमजीभाई भारतीय जनता पार्टी 60667
इनमें से कोई नहीं इनमें से कोई नहीं 5265

2012 में यहां पर कांग्रेस के मितेशभाई ने भारी अंतर से जीत दर्ज की थी. मितेश भाई को 78,077 (लगभग 60 फीसदी) वोट मिले थे. बीजेपी के वाघेला भवसिंगभाई दिताभाई दूसरे नंबर पर रहे थे, उन्हें 38,00 वोट मिले थे.

Advertisement

यूं तो ये सीट कांग्रेस का गढ़ रही है. पिछले दो बार से यहां पर कांग्रेस के ही विधायक रहे हैं. हालांकि, 2002 में बीजेपी को यहां से जीत मिली थी. उससे पहले 1985, 1990, 1995, 1998 में भी कांग्रेस को ही जीत मिली थी.

आपको बता दें कि गुजरात में दो चरणों में चुनाव हुए थे. पहले चरण के लिए 9 दिसंबर, दूसरे चरण के लिए 14 दिसंबर को वोट डाले गए थे. गुजरात में दो चरणों में हुए चुनाव में औसतन 68.41 फीसदी मतदान हुआ था. गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 89 सीटों पर वोट डाले गए जबकि दूसरे चरण में 93 सीटों पर वोटिंग हुई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement