गुजरात विधानसभा चुनाव में दाहोद जिले की झलोद विधानसभा चुनाव में बीजेपी की ओर महेश भाई भूरिया और कांग्रेस की ओर से भवेश भाई कटारा मैदान में थे. कांग्रेस के कटारा भावेशभाई की इस चुनाव में जीत हुई है.
| अभ्यर्थी | दल का नाम | मत |
| कटारा भावेशभाई बाबूभाई | इंडियन नेशनल कांग्रेस | 86077 |
| भूरिया महेशभाई सोमजीभाई | भारतीय जनता पार्टी | 60667 |
| इनमें से कोई नहीं | इनमें से कोई नहीं | 5265 |
2012 में यहां पर कांग्रेस के मितेशभाई ने भारी अंतर से जीत दर्ज की थी. मितेश भाई को 78,077 (लगभग 60 फीसदी) वोट मिले थे. बीजेपी के वाघेला भवसिंगभाई दिताभाई दूसरे नंबर पर रहे थे, उन्हें 38,00 वोट मिले थे.
यूं तो ये सीट कांग्रेस का गढ़ रही है. पिछले दो बार से यहां पर कांग्रेस के ही विधायक रहे हैं. हालांकि, 2002 में बीजेपी को यहां से जीत मिली थी. उससे पहले 1985, 1990, 1995, 1998 में भी कांग्रेस को ही जीत मिली थी.
आपको बता दें कि गुजरात में दो चरणों में चुनाव हुए थे. पहले चरण के लिए 9 दिसंबर, दूसरे चरण के लिए 14 दिसंबर को वोट डाले गए थे. गुजरात में दो चरणों में हुए चुनाव में औसतन 68.41 फीसदी मतदान हुआ था. गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 89 सीटों पर वोट डाले गए जबकि दूसरे चरण में 93 सीटों पर वोटिंग हुई.
मोहित ग्रोवर