जमजोधपुर सीट पर बीजेपी को झटका, कृषिमंत्री चिमन सापरिया की हार

इस सीट से साल 2012 में बीजेपी, 2007 में कांग्रेस, 2002 बीजेपी, 1998 बीजेपी, 1995 बीजेपी ने जीत दर्ज की थी. 2012 में बीजेपी के चिमनभाई सपरिया कांग्रेस के हरदास करशन को हराकर जमजोधपुर क्षेत्र से विधायक चुने गए थे.

Advertisement
कांग्रेस को मिली जीत कांग्रेस को मिली जीत

अनुग्रह मिश्र

  • अहमदाबाद,
  • 18 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 1:37 PM IST

जमजोधपुर सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी चिमनभाई सापरिया, कांग्रेस के प्रत्याशी चिराग कालरिया और बीएसपी के नरिया प्रवीणभाई चुनावी मैदान पर थे. इस सीट पर कांग्रेस के चिरागभाई रमेशभाई कालरिया ने जीत दर्ज की है. चिराग कालरिया ने 63735 वोट पाकर कृषिमंत्री चिमनभाई सापरिया को हराया है. चिमनभाई सापरिया को 61279 मिले हैं.

बता दें कि इस सीट पर पहले फेज में यानी 9 दिसंबर को वोटिंग हुई थी.

Advertisement

साल 2012 में बीजेपी, 2007 में कांग्रेस, 2002 बीजेपी, 1998 बीजेपी, 1995 बीजेपी ने जीत दर्ज की थी. 2012 में बीजेपी के चिमनभाई सपरिया कांग्रेस के हरदास करशन को हराकर जमजोधपुर क्षेत्र से विधायक चुने गए थे.

इस सीट में पिछले चुनावों के नतीजों पर गौर करें तो बीजेपी की पकड़ मजबूत बनी रही है. 2007 में कांग्रेस के ब्रजराज सिंह जड़ेजा ने बीजेपी के चिमनभाई को हराया था. साल 2002, 1998, 1995 में यहां बीजेपी ने अपनी जीत दर्ज की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement